मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा पर की थी योजना की शुरुआत
श्योपुर, 21 जुलाई 2025
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना के अंतर्गत इस वर्ष प्रदेश के 4 लाख 30 हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल वितरित की जाएंगी। इस योजना की औपचारिक शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल स्थित शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय के लोकार्पण समारोह में की थी, जहां उन्होंने 50 बच्चों को प्रतीकात्मक रूप से साइकिलें वितरित कीं।
प्रदेश में अब तक 1 लाख से अधिक बच्चों को उनकी पात्रता के अनुसार साइकिलें वितरित की जा चुकी हैं।
पात्रता एवं योजना का लाभ
यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत वे विद्यार्थी जो शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं या 9वीं में अध्ययनरत हैं, और जिनके गाँव में शासकीय माध्यमिक या हाई स्कूल संचालित नहीं है तथा उन्हें विद्यालय जाने के लिए 2 किलोमीटर या अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, उन्हें कक्षा 6वीं या 9वीं में प्रवेश के समय एक बार निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाती है।
इसी प्रकार, ग्रामीण कन्या छात्रावासों में रहने वाली ऐसी छात्राएं जिनकी शाला छात्रावास से 2 किलोमीटर या अधिक दूर स्थित है, वे भी इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित की जा रही हैं।
स्वतंत्रता दिवस से पहले वितरण के निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी पात्र विद्यार्थियों को साइकिलों का वितरण पूर्ण किया जाए। साइकिल वितरण की नियमित समीक्षा संचालनालय स्तर पर की जा रही है।
कक्षा 6 के विद्यार्थियों को 18 इंच, और कक्षा 9 के विद्यार्थियों को 20 इंच की साइकिलें वितरित की जा रही हैं। साइकिल वितरण से पूर्व उनके उचित भंडारण के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
विभाग ने इस वर्ष की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समयबद्ध कार्ययोजना भी तैयार की है, ताकि विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।