लापरवाही पर दी सख्त चेतावनी, कई अधिकारियों को नोटिस
श्योपुर, 18 जुलाई 2025 –
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने शुक्रवार को कराहल क्षेत्र का औचक भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पद से पृथक करने का नोटिस
पारोंद ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर वर्मा ने संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पद से पृथक करने का नोटिस जारी किया, साथ ही सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया।
स्कूल में शिक्षक कलेक्टर के पहुंचने के बाद पहुंचे
शासकीय विद्यालय बरसाना में कलेक्टर के पहुंचने के समय कोई शिक्षक उपस्थित नहीं था। उनके पहुंचने के पश्चात शिक्षक विद्यालय आए। इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर दो शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
आवास योजना की धीमी प्रगति पर नाराज़गी
ग्राम गोरस में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति अत्यंत धीमी पाई गई। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट किया कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमित निरीक्षण और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।