श्योपुर, 20 जुलाई 2025
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत सहरिया बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास को गति देने के लिए श्योपुर जिले में 42 नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। ये सड़कें 49 करोड़ 68 लाख 54 हजार रुपये की लागत से बनाई जाएंगी, जिनकी कुल लंबाई 74.38 किलोमीटर होगी।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के नेतृत्व में इस योजना के माध्यम से आदिवासी बहुल ग्रामों में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
PMGYSY के महाप्रबंधक सतेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए पीएम जनमन योजना अंतर्गत 42 सड़कों के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं, जिन्हें शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की संभावना है।
प्रस्तावित प्रमुख सड़कें और उनकी लागत
इन प्रस्तावित सड़कों में प्रमुख निर्माण कार्यों में शामिल हैं:
-
सिलपुरी नौनार भील बस्ती से कटरा कुआ रोड (2.4 किमी) – ₹163.82 लाख
-
बरगवा आमेठ रोड से भिलाला बस्ती (3.6 किमी) – ₹263.05 लाख
-
श्योपुर-शिवपुरी रोड से चक कराहल (4.3 किमी) – ₹243.12 लाख
-
कराहल-बरगवा रोड से बनार कॉलोनी (4 किमी) – ₹275.35 लाख
-
श्योपुर-शिवपुरी रोड से रामपुरा रोड (6.2 किमी) – ₹355.21 लाख
-
लहरौनी से बदरेठा आदिवासी बस्ती (3.5 किमी) – ₹212.73 लाख
-
रीछी से मोगिया का टपरा (0.8 किमी) – ₹50.09 लाख
-
पिपरानी-गोठरा रोड से पटेलिया बस्ती (0.9 किमी) – ₹55.25 लाख
-
कराहल करियादेह से सोनीपुरा (1.8 किमी) – ₹124.15 लाख
-
कराहल करियादेह रोड से बंदरहार (1.1 किमी) – ₹83.96 लाख
(नोट: अन्य सभी प्रस्तावित सड़कों की सूची प्रशासनिक दस्तावेजों में उपलब्ध है।)
ग्रामीणों को मिलेगा सुगम आवागमन
इन सड़कों के निर्माण से सहरिया बाहुल्य ग्रामों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार तक पहुंच आसान होगी। इससे गांवों का सामाजिक और आर्थिक विकास भी तेज़ी से हो सकेगा।
जिला प्रशासन द्वारा इस योजना को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर बेहतर हो सके।