Wednesday, July 23, 2025

विजयपुर में कलेक्टर ने की जनसुनवाई, समस्याओं का मौके पर हुआ निराकरण

Spread the love

संबल और स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ, दिव्यांग को मिला BPL में स्थान, 4 लाख का ईपीओ सौंपा

श्योपुर, 15 जुलाई 2025
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने सोमवार को जिले के दूरस्थ क्षेत्र विजयपुर विकासखंड मुख्यालय में जनसुनवाई आयोजित की, जहां उन्होंने जनसमस्याएं सुनकर मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया और पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का तत्काल लाभ भी दिलवाया। जनसुनवाई लगभग चार घंटे तक चली, जिसमें 173 आवेदन प्राप्त हुए।

जनपद पंचायत विजयपुर के सभागार में आयोजित इस जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  अभिषेक मिश्रा, एसडीओपी  राघवेंद्र सिंह तोमर, तहसीलदार टीएस लकड़ा, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संबल योजना के तहत 4 लाख का ईपीओ, स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ

जनसुनवाई के दौरान श्रीमती सीमा गुर्जर निवासी बिनेगा को उनके पति स्व. उकार गुर्जर की दुर्घटना में मृत्यु पर मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत ₹4 लाख का ईपीओ सौंपा गया। साथ ही उनके चार बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ देने के निर्देश भी दिए गए।

इसी तरह रामकिशन गोड निवासी खितरपाल को पत्नी स्व. माया गोड की मृत्यु पर ₹2 लाख की अनुग्रह राशि के आदेश भी प्रदान किए गए।

कृषक जीवन कल्याण योजना, बीपीएल में नाम, आवास लाभ भी मिला

श्रीमती बैजंती धाकड़ निवासी बेनीपुरा के आवेदन पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

दिव्यांग श्रवण धाकड़ निवासी चक बड़ौदा का नाम मौके पर ही बीपीएल सूची में जोड़ा गया। उन्हें दिव्यांग पेंशन पहले से मिल रही थी, लेकिन आर्थिक स्थिति को देखते हुए अब बीपीएल योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।

आवास योजना से जुड़े आवेदनों पर भी कार्रवाई की गई, जिसमें श्रीमती रीना प्रजापति (इकलौद), श्रीमती कमलेश जाटव (लाडपुरा) सहित छह हितग्राहियों को सूची में शामिल किया गया।

पेंशन बहाली, पीएम किसान योजना और पोषण आहार में राहत

70 वर्षीय रमेश गुर्जर निवासी बंडपुरा की पेंशन बंद होने की समस्या का समाधान कर उन्हें सूचित किया गया कि अब वे बैंक से पेंशन निकाल सकते हैं।

ब्रह्मानंद जाटव (भेसाई) को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लंबित भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी गई — ई-केवाईसी पूर्ण होने पर खाता एक माह में सक्रिय होगा और पिछली राशि के साथ नई किस्त भी मिलेगी।

श्रीमती हल्की आदिवासी (पोलाहित) को पोषण आहार अनुदान योजना में तकनीकी समस्या दूर कर प्रति माह ₹1500 की सहायता शुरू कराई गई।

सहसराम में गौशाला संचालन के निर्देश

ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने सहसराम गांव में नवनिर्मित गौशाला को चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद सीईओ को गेट निर्माण व बोर खनन कराने, साथ ही ग्रामीण समिति के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए ताकि गौशाला का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

कलेक्टर  अर्पित वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और जनसुनवाई के माध्यम से प्रशासन सीधे आमजन से जुड़कर राहत और समाधान देने का कार्य कर रहा है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news