श्योपुर, 13 जुलाई 2025
श्योपुर जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने “डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना” के तहत डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की है। इस योजना के अंतर्गत 25 दुधारू पशुओं की डेयरी यूनिट लगाने पर हितग्राहियों को 42 लाख रुपए तक का बैंक ऋण मिलेगा। साथ ही, पात्रता अनुसार अधिकतम 33 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जा रही है।
उप संचालक पशुपालन डॉ. सुभाषबाबू दौहरे ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके। श्योपुर जिले के लिए 10 डेयरी इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत यदि कोई हितग्राही 25 गायों की डेयरी इकाई लगाना चाहता है तो उसे 38 लाख रुपए तक और 25 भैंसों की यूनिट पर 42 लाख रुपए तक का ऋण बैंक से उपलब्ध होगा। इसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग को 33 प्रतिशत और सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी।
जरूरी शर्तें
योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही के पास कम से कम 3.5 एकड़ भूमि होना आवश्यक है। यह भूमि डेयरी यूनिट, पशु शेड और भूसा घर के निर्माण हेतु उपयोग की जाएगी। योजना की खास बात यह है कि लाभार्थी इस ऋण योजना का लाभ हर दो साल में एक बार ले सकता है और अधिकतम 8 बार तक इसका फायदा उठाया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन शुरू
युवाओं को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन के लिए इच्छुक लोग उप संचालक पशुपालन कार्यालय, श्योपुर से संपर्क कर सकते हैं।
इस योजना से जुड़े लाभ
-
ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार की नई दिशा
-
डेयरी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर कदम
-
सरकारी सहायता से आर्थिक बोझ में राहत
यह योजना न केवल युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का माध्यम बनेगी, बल्कि जिले में दुग्ध उत्पादन और पशुपालन को भी नई गति देगी।