संभागीय उपायुक्त संजय खेडकर ने दिए निर्देश, भोजन से लेकर सुरक्षा तक पर फोकस
श्योपुर, 08 जुलाई 2025
अब जिले के सभी छात्रावासों एवं आश्रमों में रह रहे विद्यार्थियों की देखरेख और शैक्षणिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। चंबल संभाग मुरैना के संभागीय उपायुक्त (जनजातीय कार्य) संजय खेडकर ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक माह के पहले शनिवार को पालकों की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए।
यह निर्णय शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय ढेंगदा में आयोजित अधीक्षकों की बैठक में लिया गया, जिसमें सहायक आयुक्त राकेश गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
निगरानी के नए मानक तय
अब हर संस्था में लगेगा RTI बोर्ड
भोजन का साप्ताहिक मैन्यू, एमपीटास राशि, और हेल्पडेस्क नंबर प्रदर्शित करना अनिवार्य
विद्यार्थियों की प्रोफाइल 100% ऑनलाइन पंजीकृत की जाएगी
विद्युत तारों की सुरक्षा, परिसर की स्वच्छता, और दैनिक अवलोकन होंगे अनिवार्य
कराहल आश्रम के लिए उन्नयन प्रस्ताव
बैठक में आदिवासी बालक अंग्रेजी आश्रम कराहल के उन्नयन का प्रस्ताव भी शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए। इससे आश्रम की सुविधाओं में सुधार की संभावना है।
योजनाओं का प्रचार-प्रसार तेज
१.प्रधानमंत्री जनमन योजना
2.धरती आबा योजना
इन जनजातीय कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार करने और अधिक से अधिक हितग्राहियों को जोड़ने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
उद्देश्य: पारदर्शिता और सहभागिता
संभागीय उपायुक्त का कहना है कि “पालकों की भागीदारी से बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और संस्थाओं में पारदर्शिता आएगी।”