Wednesday, July 23, 2025

अच्छी बारिश से खरीफ फसलों के बंपर उत्पादन की उम्मीद श्योपुर जिले में 1 लाख 74 हजार हेक्टेयर में बोवनी का लक्ष्य, अब तक 62 प्रतिशत वर्षा

Spread the love

श्योपुर, 07 जुलाई 2025
इस वर्ष समय पर और अच्छी बारिश से श्योपुर जिले में खरीफ सीजन के दौरान बंपर फसल उत्पादन की उम्मीद की जा रही है। अब तक जिले में औसत 822 मिलीमीटर वर्षा के मुकाबले 513.87 मिमी यानी लगभग 62 प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं और वे खरीफ फसलों की बोवनी में तेजी से जुटे हुए हैं।

कृषि विभाग के अनुसार इस बार खरीफ सीजन में जिले भर में कुल 1 लाख 74 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की बोवनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें 88 हजार हेक्टेयर में धान, 26 हजार 500 हेक्टेयर में बाजरा, 22 हजार 500 हेक्टेयर में तिल, 8 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन, 5 हजार में मक्का, 4 हजार में मूंगफली, 12 हजार 600 में उड़द, 600 में अरहर, 200 में मूंग, और 300 हेक्टेयर में ज्वार की बोवनी प्रस्तावित है।

धान की नर्सरी तैयार
फिलहाल किसान धान की पौध तैयार करने में जुटे हुए हैं। जैसे ही पौध रोपण योग्य होगी, खेतों में रोपाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बीते वर्ष की तुलना में इस बार अब तक दोगुनी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है—पिछले वर्ष इस समय तक केवल 284.4 मिमी बारिश हुई थी।

जलाशयों में भी भराव शुरू
बारिश से सिंचाई के लिए आवश्यक जल स्रोतों में भी जल भराव शुरू हो चुका है। जिले का प्रमुख आवदा बांध अब तक 72.43 प्रतिशत भर चुका है, जिससे आगामी कृषि कार्यों में सिंचाई की चिंता कम हुई है।

कलेक्टर ने दिए निर्देश
हाल ही में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें खरीफ लक्ष्य, खाद-बीज की आपूर्ति एवं गुणवत्ता की सुनिश्चितता पर जोर दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद-बीज दुकानों का नियमित निरीक्षण कर बीज की गुणवत्ता की जांच की जाए तथा अमानक बीज मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाए

प्राकृतिक खेती और तिलहन को बढ़ावा
कलेक्टर ने अधिकारियों को प्राकृतिक जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही दलहन व तिलहन फसलों के रकबे में वृद्धि के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑयल (एनएमईओ) के तहत तिल, मूंगफली और सोयाबीन के बीजों का नि:शुल्क वितरण विकासखंड स्तर पर किया जा रहा है।

कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष की अब तक की बारिश व सरकारी प्रयासों से खरीफ फसल की स्थिति बेहद उत्साहजनक है और यदि इसी तरह मानसून बना रहा तो किसानों को बंपर पैदावार की सौगात मिल सकती है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news