Tuesday, July 22, 2025

विक्रमोत्सव-2025 को मिला एशिया का वाउ गोल्ड अवार्ड मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भोपाल में भेंट किया जाएगा सम्मान

Spread the love

श्योपुर, 05 जुलाई 2025
मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग अंतर्गत महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा आयोजित विक्रमोत्सव-2025 को WOW Awards Asia 2025 के अंतर्गत एशिया के शासकीय समारोहों की विशेष श्रेणी में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह गौरवपूर्ण पुरस्कार वाउ एशिया की टीम भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भेंट करेगी।

गौरतलब है कि विक्रमोत्सव-2024 को बीते वर्ष एशिया का बिगेस्ट रिलीजियस अवार्ड प्राप्त हुआ था। इस वर्ष फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली इस उपलब्धि ने विक्रमोत्सव की पहचान को और सुदृढ़ किया है।

मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने इस सम्मान को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संस्कृति और विरासत के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “विक्रमोत्सव मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि संस्कृति, विरासत और विकास का अनुपम संगम है। यह सम्मान पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व की बात है।”

विगत 18 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहे विक्रमोत्सव ने देश ही नहीं, विश्व मंच पर भी अपनी सशक्त सांस्कृतिक पहचान बनाई है। इस आयोजन में हर वर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी देखने को मिलती है।

WOW Awards Asia
वर्ष 2009 से प्रारंभ यह अवार्ड समारोह लाइव इवेंट्स, बिजनेस मीटिंग्स, सम्मेलन, प्रदर्शनियों और विवाह उद्योग से जुड़े उत्कृष्ट आयोजनों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित करता है। इस वर्ष इसका 16वाँ संस्करण 20-21 जून 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ, जिसमें देश-विदेश की प्रतिष्ठित संस्थाओं ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना
प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में विक्रमोत्सव की सराहना करते हुए इसे “उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य के गौरव और वैभव को जन-जन तक पहुँचाने का अनुकरणीय प्रयास” बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने का माध्यम बन रहा है।

300 से अधिक गतिविधियों से सजा विक्रमोत्सव 2025
विक्रमोत्सव 2025 में 300 से अधिक सांस्कृतिक व बहुआयामी गतिविधियाँ संपन्न हुईं, जिनमें लाखों लोगों ने भागीदारी की और करोड़ों लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े। प्रमुख गतिविधियों में शामिल हैं:

  • शिवरात्रि मेलों का शुमारंभ

  • विक्रम व्यापार मेला, कलश यात्रा

  • संगीत, नृत्य, वादन, शिवोह्म महोत्सव

  • विक्रम नाट्य समारोह, चित्र प्रदर्शनी, संगोष्ठी

  • राष्ट्रीय विज्ञान समागम, वेद अंताक्षरी, कोटि सूर्योपासना

  • शिल्प कार्यशाला, विक्रम पंचांग विमोचन, पौराणिक फिल्म महोत्सव

  • अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

  • 1000 ड्रोन से की गई रंगारंग प्रस्तुति

  • देश के ख्यात सांस्कृतिक कलाकारों की प्रस्तुतियाँ

विक्रमोत्सव-2025 न केवल संस्कृति का उत्सव है, बल्कि यह मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक शक्ति, नेतृत्व और विरासत को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का प्रेरणादायी प्रयास भी है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news