Thursday, July 24, 2025

श्योपुर में मेडिकल कॉलेज जल्द होगा शुरू – विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया नागदा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

Spread the love

श्योपुर, 03 जुलाई 2025
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर ने श्योपुर जिले के नागदा स्थित नव निर्मित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसी सत्र से कॉलेज शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है तथा फैकल्टी की नियुक्ति का कार्य भी जारी है।

निरीक्षण के दौरान तोमर ने कॉलेज के अकादमिक, मेडिकल एवं प्रशासनिक भवनों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को एनएमसी की गाइडलाइन के अनुरूप मेडिकल उपकरण, फर्नीचर व अन्य जरूरी सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्योपुर के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, कॉलेज डीन डॉ अनिल अग्रवाल, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय एवं  बृजराज सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष  शशांक भूषण, महावीर सिंह सिसौदिया, कैलाश नारायण गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जाट एवं  अशोक गर्ग, नगरपालिका प्रतिनिधि सुजीत गर्ग, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  ओम राठौर, नगर मंडल अध्यक्ष  संजय मंगल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एनएमसी निरीक्षण पूरा, जल्द मिल सकती है मान्यता
कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉ अंजना निरंजन ने जानकारी दी कि हाल ही में एनएमसी टीम द्वारा वर्चुअल निरीक्षण किया गया है और मान्यता प्रक्रिया प्रगति पर है। बैठक में मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की पर्याप्त उपलब्धता और बुनियादी ढांचे की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई।

258 करोड़ की लागत से तैयार हुआ कॉलेज
नागदा में 15 हेक्टेयर क्षेत्र में 258 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने एप्रोच रोड का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए ताकि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में कोई बाधा न आए।

अगले कदम पर निगाहें
कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों ही एनएमसी मान्यता और सत्र प्रारंभ करने के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। यदि सब कुछ नियोजित ढंग से आगे बढ़ा, तो श्योपुर जल्द ही मेडिकल शिक्षा के मानचित्र पर अपना स्थान सुनिश्चित कर लेगा।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news