Wednesday, July 23, 2025

टिकटोली की 155 बीघा शासकीय भूमि से 17 लोगों की अवैध प्रविष्टियां हटाने का आदेश

Spread the love

Crime National News  श्योपुर भूमि घोटाले पर बड़ी कार्यवाही
25 जून 2025, मंगलवार

श्योपुर। तहसील कराहल के ग्राम कारखो टिकटोली की करीब 155 बीघा (63.68 हेक्टेयर) शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और गैरकानूनी नामांतरण के गंभीर मामले में न्यायालय अपर कलेक्टर ने सख्त आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत 17 लोगों के नाम हटाकर भूमि को फिर से राजस्व रिकॉर्ड में ‘चरनोई’ और ‘जंगल’ के रूप में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

यह आदेश अपर कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने तहसीलदार कराहल की जांच रिपोर्ट और निगरानी प्रकरण की सुनवाई के बाद जारी किया। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सर्वे क्रमांक 62, 64, 115, 126, 139, 140 और 206 की भूमि पर पूर्व में दर्ज गैर अधिकृत नामों को हटाया जाए और संवत 2034-2038 की खसरा स्थिति के अनुसार ‘चरनोई’, ‘जंगल गैर मुमकिन’ और ‘पडत कदीम’ के रूप में रिकॉर्ड को पुनः बहाल किया जाए।

🌿 किस सर्वे नंबर पर कौनसी स्थिति?

  • सर्वे 62: 20.012 हेक्टेयर – चरनोई (गैर मुमकिन)

  • सर्वे 64: 24.871 हेक्टेयर – चरनोई

  • सर्वे 115: 6.647 हेक्टेयर – पडत कदीम (गैर मुमकिन)

  • सर्वे 126: 2.836 हेक्टेयर – पडत कदीम, 26.057 हेक्टेयर – जंगल (गैर मुमकिन)

  • सर्वे 139: 1.076 हेक्टेयर – पडत कदीम, 9.583 हेक्टेयर – जंगल (गैर मुमकिन)

  • सर्वे 140: 0.491 हेक्टेयर – जंगल (गैर मुमकिन)

  • सर्वे 206: 6.082 हेक्टेयर – पडत कदीम

किनके नाम हुए विलोपित?

अवैध प्रविष्टियों में शामिल 17 व्यक्तियों में शामिल हैं:
राजकुमार, भूरी, बाबूलाल, रामजी, हनुमत, कैलाश, दिनेश, रामप्यारी, शिवराज, सोहन, मुकेश, माखन, बाबू सिंह, पदम सिंह, रामजीलाल, रामेश्वर, हीरालाल। अधिकतर नाम गुर्जर और जाटव समाज से संबंधित हैं।

क्या है मामला?

जांच में पाया गया कि उपरोक्त व्यक्तियों के नाम गैर सक्षम अधिकारी के आदेश पर दर्ज किए गए थे, जो राजस्व नियमों का उल्लंघन है। इस घोटाले के उजागर होने से शासन की चरनोई और जंगल भूमि को बचाने की दिशा में प्रशासनिक सक्रियता देखने को मिली है।

 प्रशासन की चेतावनी

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और फर्जी नामांतरण करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news