श्योपुर | 25 जून 2025 | मंगलवार
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक राहत भरी पहल करते हुए प्रशासन द्वारा 27 जून को “युवा संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम निषादराज भवन, जिला पंचायत परिसर श्योपुर में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित होगा।
जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में यह आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय आईटीआई तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी आशीष कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा संगम में भाग लेने वाले युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। भर्ती मुख्य रूप से निम्न पदों के लिए की जाएगी:
सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइज़र , स्टोर कीपर , मशीन ऑपरेटर , बीमा अभिकर्ता , कंप्यूटर ऑपरेटर ,सेल्समैन ,रिसेप्शनिस्ट ,टेलीकॉलर आदि
रोजगार के लिए स्थान:
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी सहित अन्य शहरों में नियुक्तियाँ की जाएंगी।
योग्यता:
साक्षर से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक सभी पात्रता वर्ग के युवा इसमें भाग ले सकते हैं।
आयु सीमा:
18 से 40 वर्ष तक के आवेदक पात्र होंगे।
वेतनमान:
₹10,000 से प्रारंभ, साथ ही मेडिकल, बीमा, आवास व भोजन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।
साथ ही, जो युवा स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा मार्गदर्शन व सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
🔸 “युवा संगम” न केवल नौकरी, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाया गया एक सार्थक कदम है।