‘योग फॉर वन अर्थ-वन हेल्थ’ थीम पर हुआ जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम
श्योपुर, 21 जून 2025।
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम नगरपालिका के शिवपुरी रोड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि “निरोग जीवन के लिए प्रतिदिन योग करना आवश्यक है।” उन्होंने कहा कि योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।
सांसद तोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज योग को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव लाकर मोदी जी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता दिलाई।
वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर कमिश्नर मनोज खत्री, कलेक्टर अर्पित वर्मा, एसपी वीरेन्द्र जैन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु गर्ग, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट गाइड, छात्र-छात्राएं एवं नागरिक उपस्थित रहे।
विशाखापट्टनम एवं भोपाल से हुआ सीधा प्रसारण
जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में विशाखापट्टनम में समुद्र तट पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भोपाल से वर्चुअल जुड़ाव को भी प्रसारित किया गया।
योगाभ्यास कराया योग प्रशिक्षक दिनेश साहू ने
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक दिनेश साहू द्वारा योग एवं प्राणायाम की विभिन्न क्रियाएं कराई गईं। संचालन सुशील दुबे तथा आभार प्रदर्शन सहायक संचालक शिक्षा यश जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं भगवान धनवंतरी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ।
अंत में योग प्रशिक्षक साहू को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
600 से अधिक स्थानों पर 22,400 लोगों ने किया सामूहिक योग
जिला आयुष अधिकारी डॉ. जी.पी. वर्मा ने बताया कि जिले की 630 लोकेशनों पर कुल 22,400 लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया। ये आयोजन स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत मुख्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए गए।
पीएम कॉलेज में मनाया गया योग दिवस
शासकीय पीएम कॉलेज एवं आदर्श कन्या महाविद्यालय, श्योपुर में भी योग दिवस का आयोजन हुआ। डॉ. विपिन बिहारी शर्मा, अमित सिंह चौहान एवं गिर्राज द्वारा छात्र-छात्राओं को योग कराया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोज सर्राफ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जनजातीय ग्रामों में भी योग दिवस का उल्लास
जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र कराहल के ग्रामों में भी ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर योग कार्यक्रम आयोजित हुए। सहरिया आदिवासी समुदाय की सक्रिय भागीदारी रही। ग्राम निमोदमठ एवं कालीतलाई सहित कई स्थानों पर नवांकुर संस्थाएं, मानव फाउंडेशन एवं सेवा समितियों ने आयोजन किया।
अतिथियों ने किया पौधरोपण – ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत
कार्यक्रम के अंत में सांसद तोमर एवं अन्य अतिथियों ने ऑडिटोरियम परिसर में पौधरोपण कर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को आगे बढ़ाया।