Wednesday, July 23, 2025

जनसुनवाई में 98 प्रकरणों का हुआ निराकरण संबल योजना में श्यामा को मिला सहायता राशि का लाभ

Spread the love


श्योपुर  06 मई 2025
🖋 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि प्राप्त करने हेतु आवेदन करने वाली ग्राम रूण्डी निवासी श्रीमती श्यामा पत्नी स्व. राम सिंह कीर को सूचित किया गया कि योजना के तहत ₹30 अप्रैल को सहायता राशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई है।

आवास योजना की दूसरी किस्त के लिए जारी हुआ भुगतान आदेश

ग्राम चकमजीदपुर निवासी रोशन आदिवासी के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए पाया गया कि आधार अपडेशन न होने के कारण राशि अटकी थी। मौके पर ही आधार अपडेट कर एफटीओ (Fund Transfer Order) जारी किया गया।

आवास सर्वे सूची में जोड़े गए नाम

ग्राम सामरसा निवासी बद्रीलाल मीणा के प्रकरण में उनका नाम आवास सर्वे सूची में जोड़ा गया। वहीं ग्राम धीरोली की श्रीमती राजकुमारी ओढ़ को अवगत कराया गया कि उनका नाम आवास प्लस सूची में शामिल है, और लक्ष्य आने पर उन्हें लाभ मिलेगा

जनसुनवाई में कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news