मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हुआ भव्य आयोजन, 49-49 हजार की आर्थिक सहायता से नवविवाहितों को मिला आत्मनिर्भरता का संबल
श्योपुर, 30 अप्रैल 2025
श्योपुर जिले में मंगलवार को एक भावनात्मक और सामाजिक सौहार्द से भरा दृश्य देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 231 जोड़ें श्योपुर और 41 जोड़ें वीरपुर में एक साथ परिणय सूत्र में बंधे। इस ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन में भावनाओं के साथ-साथ आधुनिक तकनीक की झलक भी देखने को मिली।
कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद एवं जनपद पंचायत श्योपुर के संयुक्त तत्वावधान में, जिला प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला के मार्गदर्शन और कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देशन में किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद शिवमंगल सिंह तोमर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
तकनीक से जुड़ा विवाह – अब डिजिटल सर्टिफिकेट भी साथ
इस वर्ष सम्मेलन में एक नई पहल करते हुए नवविवाहित जोड़ों के विवाह प्रमाणपत्रों को डिजिटल रूप में भी जारी किया गया, जिसमें QR कोड युक्त डिजिटल सर्टिफिकेट मोबाइल पर भेजे गए। यह प्रमाणपत्र अब भविष्य में पहचान, योजनाओं और सरकारी सुविधाओं के लिए आसानी से उपयोग किए जा सकेंगे।
नवजीवन की शुरुआत को मिला आर्थिक आधार
राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को ₹49,000 की उपहार राशि का चेक प्रदान किया गया, जिससे उन्हें अपने नए जीवन की शुरुआत में सहायता मिलेगी। यह सहायता पूरी तरह पारदर्शी ढंग से वितरण की गई।
वैदिक रीति, गायत्री परिवार की अगुवाई
सभी विवाह गायत्री परिवार द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शुद्ध परंपराओं के साथ कराए गए। वर-वधु पक्ष के परिजनों ने पूरे आयोजन में भावनात्मक सहभागिता दिखाई।
नेताओं की प्रतिक्रियाएं:
सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा, “यह योजना सिर्फ आर्थिक नहीं, सामाजिक बदलाव की मिसाल बन रही है। बेटियों को बोझ नहीं, सम्मान समझने की दिशा में यह बड़ा कदम है।”
भाजपा जिला अध्यक्ष शंशाक भूषण ने कहा कि सरकार की यह योजना हर वर्ग को जोड़ रही है, और यह समाज में समरसता का परिचायक है।
पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग, जनपद अध्यक्ष शीला मीणा सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को एक “पुण्य कार्य” बताते हुए सरकार की नीतियों की सराहना की।
आयोजन स्थल पर विशेष व्यवस्था:
विवाह स्थल पर भोजन, पेयजल, छाया, चिकित्सा व बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। किंतु दूल्हे दुल्हन के साथ आए बारातियों को दिन भर तपती धूप में ही इधर से उधर घूमते दिखे अक्सर साथ आए बाराती चम्बल कॉलोनी में गर्मी से बचने हेतू पेड़ों का सहारा लेते दिखे
वीरपुर के मंडी परिसर में भी 41 जोड़ें सामूहिक विवाह में सम्मिलित हुए, जिसमें सहरिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष तुरसनपाल बैरया सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
आगामी सम्मेलनों की घोषणा
जनपद अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई कि ऐसे विवाह सम्मेलन आगे भी आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक जोड़े पूर्व पंजीयन करा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।