Thursday, April 10, 2025

रोडवेज बस पर पथराव तो चालक ने अपनी जान बचाने के लिए मोटर साइकिल चालक को चलती बस में 2 किलोमीटर तक लटका के रखा

Spread the love

श्योपुर बांरा स्टेट हाइवे अजापूरा पर अजीब घटना।


बस में सीट नहीं देने कि बात पर हुआ विवाद तो आक्रोश जनता ने बस पर किया पथराव।

महिला परिजन का आरोप है कि महिला को कन्डेक्टर ने रस्ते में उतारा था।
महिला परिजन ने अजापूरा गांव पर बस रोकने के लिए मोटर साइकिल को रोड पर किया खड़ा तो बस चालक ड्राइवर ने मोटर साइकिल को टक्कर मारकर ओर मोटर साइकिल चालक को चलती बस में 2 किलोमीटर तक कांच के लटकाकर ले गया था।

बड़ौदा पुलिस ने रोडवेज बस ड्राइवर और मोटर साइकिल वाले को हिरासत में ले लिया है ओर बस कन्डेक्टर मौके से फरार हो गया है ओर पुलिस पूरे मामले कि जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news