श्योपुर, 14 जनवरी 2025
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल 16 जनवरी को श्येापुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के भ्रमण पर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल 16 जनवरी को प्रातः 10.15 बजे शिवपुरी से हेलीकॉप्टर के माध्यम से श्योपुर जिले के कराहल के लिए रवाना होंगे तथा 10.40 बजे कराहल स्टेडियम स्थित हेलीपेड पहुंचेगे, इसके उपरांत 10.50 बजे से 11.20 बजे तक शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय कराहल में विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे।
प्रातः 11.20 बजे ग्राम पनवाडा के लिए रवाना होंगे। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल प्रातः 11.25 से 11.35 बजे तक आरोग्य आयुष्मान मंदिर पनवाडा का अवलोकन करेंगे। प्रातः 11.35 बजे से 11.45 बजे तक परतवाडा में गौशाला का अवलोकन करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11.55 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक ग्राम पनवाडा में शासकीय योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा करेंगे तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे, इसके उपरांत पनवाडा ग्राम में हितग्राही के यहां दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर 1.10 बजे हेलीपेड कराहल के रवाना होगे तथा दोपहर 1.25 बजे हेलीकॉप्टर से स्टेट हैंगर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।