श्योपुर, 13 दिसंबर 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि सरकार का एक साल काफी उपलब्धियों भरा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा के अनुरूप सरकार ने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। आर्थिक रूप से पिछडे लोगों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सशक्त बनाने के प्रयास किये गये है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के सफल क्रियान्वयन में प्रदेश में उद्योगों के लिए द्वार खोल दिये है। श्योपुर जिले की ही बात करें तो विजयपुर क्षेत्र में अल्ट्राटेक जैसी बडी सीमेंट कंपनी ने रूचि दिखाते हुए लगभग एक हजार करोड रूपयें के निवेश के साथ सीमेंट उत्पादन के लिए यूनिट लगाने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर त्यौहारो को सरकार से जोडने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि हमें सौलर एनर्जी को अपनाना होगा, प्रदेश स्तर पर ओकारेश्वर में 278 मेगावाट का बडा सौलर प्रोजेक्ट लोकार्पण के लिए तैयार है। उन्होने अपील की कि सौलर एनर्जी को अपनाकर हम पर्यावरण सुधार कर सकते है। सौलर ऊर्जा विभाग के अंतर्गत किसानों को सौलर आधारित ट्यूबवैल लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही व्यवसायिक उत्पादन के लिए दो मेगावाट का प्लांट लगाया जा सकता है। यह 15 बीघा भूमि पर लगता है, एसबीआई के साथ हुए एमओयू के आधार पर फायनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। केन्द्र सरकार द्वारा 3 प्रतिशत ब्याज सबसिडी भी दी जा रही है। मात्र 6 प्रतिशत ब्याज पर सौलर प्लांट के लिए फायनेंस की सुविधा उपलब्ध है।
प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि पिछले एक साल में श्योपुर जिले में बडे प्रोजेक्ट को पूरा कराने पर जोर दिया गया है, साथ ही नये विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिन्हे समयावधि में पूरा कराने के लिए कार्य किया जायेगा। एनएच-552 मार्ग को इसी वर्ष स्वीकृति प्रदान की गई, राजस्थान के पाली से श्योपुर-गोरस-श्यामपुर-सबलगढ तक यह मार्ग बनाया जा रहा है, इसके लिए श्योपुर-गोरस तक 483.21 करोड, गोरस से श्यामपुर तक 416.96 करोड तथा श्यामपुर से सबलगढ तक 1079 करोड रूपये की मंजूरी दी गई। इस टू-लेन सडक से आवागमन में सुविधा होगी। इसके अलावा 322 करोड रूपये की लागत से गोरस से शिवपुरी तक 84 किलोमीटर लम्बाई की सडक निर्माण स्वीकृति मिली है। 99.44 करोड की लागत से इस वर्ष बनकर तैयार हुए बडौदा-मसावनी मार्ग एवं विजयपुर-मोहना से सहसराम तक कुल सडक की लम्बाई 42.996 किलोमीटर है, इससे बडौदा सलमान्या, सरजूपुरा, मसावनी तथा विजयपुर में सेहूला, खुरका, फरारा, सहसराम, बुढेरा, खुरजान गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा मिली है।
इसी वर्ष 1 करोड 44 लाख 83 हजार लागत के गोहटा रोड से खुर्दबरा पहुंच मार्ग, 1 करोड 45 लाख 93 हजार लागत के गोहटा रोड से ग्राम अनीदा पहुंच मार्ग, 4 करोड 4 लाख 88 हजार लागत के गोहटा काठौन रोड से बातेड पहुंच मार्ग, एक करोड 45 लाख 92 हजार के लागत के ग्राम गोबर रोड से गंजनपुरा पहुंच मार्ग एवं 2 करोड 48 लाख 50 हजार लागत के विजयपुर बांगरोद रोड से भैसाई रोड, टर्राखुर्द से भूतकछा तक 2 करोड 82 लाख 58 हजार रूपये, महुआमार से सुठारा रोड व्हाया प्रभुपुरा तक 3 करोड 89 लाख 98 हजार, नितनवास से बरोठा तक 2 करोड 79 लाख 35 हजार रूपये लागत की 3 किलोमीटर, दूबावली जमूदी रोड से माता मंदिर तक 1 करोड 12 लाख 21 हजार रूपये लागत की 1 किलोमीटर, बरोली से रिझेठा व्हाया कुम्हारपुरा 2 करोड 83 लाख 35 हजार रूपये लागत की 3 किलोमीटर एवं नीमच से अर्रोदरी तक 2 करोड 85 लाख 98 हजार लागत की 3 किलोमीटर लम्बी डामरीकृत सडको की मंजूरी दी गई।
इस वर्ष 131 लाख की लागत से एसडीएम कराहल कार्यालय तथा अगरा, मानपुर, प्रेमसर में 124-124 लाख की लागत से उप तहसील भवन भी बनाये गये है। ढोढर में 3 करोड 82 लाख लागत से महाविद्यालय का भवन तथा अगरा में 5 करोड 73 लाख लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कराया गया। सेंसईपुरा और ढेगदा हायर सैकेण्डरी स्कूलो में लगभग साढे सात करोड लागत से 10-10 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया गया। विजयपुर में 24 करोड की लागत से सिविल हॉस्पीटल भी कराया जा रहा है।
अगरा, गसवानी, आवदा, आसीदा, उतनवाड में 5 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर लगाये गये है। पच्चीपुर, हिरनीखेडा, खेरघटा में नवीन विधुत सब स्टेशन का कार्य पूर्ण किया गया, इसी वर्ष अकोरिया, मगरदेह, भोजक्या, बलावनी, डाबीपुरा, चिलवानी में नवीन सब स्टेशन स्वीकृत किये गये है।
पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया बाहुल्य 24 ग्रामों में 60-60 लाख रूपये की लागत से मल्टीपरपज सेंटर बनाये जा रहे है। 37 आंगनबाडी केन्द्र भी बनाये गये है।
सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत कार्य – सांसद निधि से गत एक वर्ष में 291.60 लाख रूपये लागत के 50 कार्य स्वीकृत किये गये, विधानसभा श्योपुर में विधायक निधि से इस वर्ष 162.60 लाख राशि के 180 कार्य तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से 85.24 लाख राशि के 16 कार्य स्वीकृत किये गये। जनभागीदारी योजना अंतर्गत 314.60 लाख राशि के 35 कार्य स्वीकृत किये गये। विधायक स्वैच्छा अनुदान योजना अंतर्गत एक वर्ष में 434 हितग्राहियों को 71.78 लाख रूपये की राशि का लाभ दिया गया है।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान – सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में निवासरत परिवारों के लिए 18 विभागो की 25 योजनाओ में शत प्रतिशत सेंचुरेशन करते हुए उनकी सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक स्थितियों में सुधार लाने के लिए कार्य किया जायेगा। इसके तहत पक्का मकान, सडक निर्माण, नल से जल, विधुतीकरण, सौलर पावर, मोबाइल मेडिकल यूनिट सहित विभिन्न कार्य लिये गये है। धरती आबा में 89 नवीन आंगनबाडी केन्द्र के प्रस्ताव तैयार किये गये है। इसके तहत 100 से कम आबादी की बस्ती में भी नल से जल की योजना तैयार की जायेगी। इस अभियान के तहत 50 से अधिक जन जातीय संख्या वाले ग्राम यदि सडक मार्ग से नही जुडे है तो इन ग्रामों में पीएमजीएसवाय सडक बनाई जायेगी।
जिले के 254 गांव शामिल
अभियान के तहत जिले के 254 ग्राम चिन्हित किये गये है, कराहल विकासखण्ड के 106, विजयपुर तथा श्योपुर के 74-74 गांव शामिल है। धरती आबा अभियान में उन गांवों को शामिल किया गया है, जिनकी जनसंख्या 500 से अधिक है तथा जहां 50 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जनजाति की है। इसके अलावा आकांक्षी जिलो के ऐसे गांव जिनमें जनजातीय संख्या 50 से अधिक है, चूकि श्योपुर जिले के तीनो विकासखण्ड आंकाक्षी विकासखण्ड है, इसलिए 50 से अधिक आबादी के गांव भी शामिल किये गये है।
बडे प्रोजेक्टस पर अपडेट
1. ब्रॉडगेज रेल लाईन – इस प्रोजेक्ट का कार्य तेज गति से चल रहा है, वर्ष 2025 में श्योपुर तक ट्रेक बिछाकर रेल लाईन का संचालन कर दिया जायेगा। श्योपुर रेलवे स्टेशन का कार्य बर्धा में प्रगतिरत है।
2. मेडिकल कॉलेज – 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। फेकल्टी के लिए भोपाल में इंटरव्यूय चल रहे है 14 दिसंबर तक साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरांत पोस्टिंग की कार्यवाही होगी। एनएमसी से स्वीकृति मिलने पर नवीन शैक्षणिक सत्र से कॉलेज संचालन किये जाने के प्रयास जारी है। 150 सीटर मेडिकल कॉलेज के लिए पाली रोड से जाटखेडा तक एप्रोच रोड और ब्रिज का काम शुरू हो गया है।
3. मूंझरी बांध – बांध निर्माण के लिए स्टेज-2 की कार्यवाही वन विभाग अतंर्गत संचालित है, स्ट्रेक्टचर डिजाइन के लिए मॉडल स्टडी की प्रक्रिया चल रही है। 414.79 करोड की इस प्रोजेक्ट के टेण्डर हो चुके है, इस बांध से सिंचाई के साथ ही पेयजल की सुविधा भी मिलेगी।
4. चेटीखेडा बांध – चेटीखेडा वृहद सिंचाई परियोजना के लिए टेण्डर का कार्य हो चुका है, डूब क्षेत्र से विस्थापन के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी। इस बांध से 15300 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। इसकी लागत 539 करोड है।
5. सीएम राईज विद्यालय – श्योपुर सीएम राईज विद्यालय का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, इस विद्यालय को तीन हजार छात्र क्षमता के अनुसार बनाया जा रहा है, इसकी लागत 35 करोड रूपये है। इसका निर्माण कार्य 4 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा।
विजयपुर सीएम राईज विद्यालय का निर्माण कार्य 32 प्रतिशत पूर्ण हुआ है। इसे पूर्ण करने की अवधि सितंबर 2025 है, मार्च 2025 तक पूर्ण कराने के प्रयास किये जायेगे। इसकी लागत 34 लाख रूपये है।
कराहल विकासखण्ड के पहेला में निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल का निर्माण कार्य मार्च 2024 में शुरू किया गया था, इसमें अभी 15 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इसे पूर्ण करने की अवधि भी सितंबर 2025 नियत है, इसकी लागत 29 करोड है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का क्रियान्वयन
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व के सफल क्रियान्वयन के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर को नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री संजय जैन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में अभियान के व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए 236 संपर्क दल बनाये गये है, यह दल ग्राम पंचायतवार नियुक्त किये गये है, जिसमें पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका आदि मैदानी अमले को शामिल किया गया है। जनपद के उपयंत्रियो एवं एडीओ, पीसीओ को कलस्टरवार नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। संपर्क दल द्वारा अपनी-अपनी पंचायतो में घर-घर जाकर हितग्राहियो से संपर्क किया जायेगा तथा 34 योजनाओं एवं 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं में मिल रहे लाभ की स्थिति पर सर्वे किया जायेगा। इसके साथ ही 63 सेवाओं का आंकलन कर सर्वे प्रपत्र भरे जायेगे, इसके उपरांत संबंधित विभागों को भेजकर पात्रतानुसार शत प्रतिशत सेचुरेंशन करते हुए निर्धारित तिथियों में शिविर लगाकर लाभ का वितरण किया जायेगा।
शहरी क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका श्योपुर में 23, नगर परिषद बडौदा एवं विजयपुर में 15-15 संपर्क दल बनाये गये है, दलो में शामिल अमला अपने-अपने वार्ड में योजनाओं के संबंध में सर्वे करेगा तथा निर्धारित तिथि पर वार्ड में शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। शहरी क्षेत्र के लिए कुल 53 संपर्क दल बनाये गये है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि जिले में धान का बंपर उत्पादन हुआ है, 88 हजार हेक्टयर में धान का उत्पादन किसानों द्वारा किया गया, उन्हें श्योपुर मंडी में भाव भी अच्छा मिल रहा है। शासन स्तर से किये गये प्रयासों के चलते चंबल नहर में पानी की पर्याप्त मात्रा में आवक हो रही है। खेलो के क्षेत्र में भी श्योपुर ने अग्रणी पहचान बनाई है।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर आदि अधिकारी उपस्थित थे।