श्योपुर, 30 सितंबर 2024
राष्ट्रीय वृ़द्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत अंतराष्ट्रीय वृ़द्धजन दिवस 01 अक्टूबर 2024 के अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेगे। सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि जिला चिकित्सालय श्योपुर सहित, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल, बडौदा, ढोढर, विजयपुर सहित आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर भी वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेगे। शिविर मे एनसीडी स्क्रीनिंग , मोतियाबिंद हेतु ऑखों का परीक्षण ,मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण,बधिरता हेतु स्क्रीनिंग ,नाक कान गला ,डेन्टल रोग की जांच, स्त्रीरोग आदि सेवाऐं के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड,हेल्थ आईडी भी बनाई जावेगी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण का कार्ड बनाकर दिया जायेगा। 70 प्लस के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेगे।
BREAKING NEWS