Thursday, December 19, 2024

ग्रीन ऐग प्रोजेक्ट: बैंकॉक से आये दल के भ्रमण उपरांत समीक्षा बैठक आयोजित अंर्तविभागीय कन्वरजेंस बढाने पर जोर

Spread the love

श्योपुर, 28 अगस्त 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में ग्रीन ऐग प्रोजेक्ट अंतर्गत कलेक्टेªट सभाकक्ष में खाद्य एण्ड कृषि संगठन एफएओ के क्षेत्रीय कार्यालय बैंकॉक से आये लीड टेक्निकल टीम के तीन दिवसीय भ्रमण उपरांत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रोजेक्ट अंतर्गत अंर्तविभागीय कन्वरजेंस बढाये जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीन लैण्डस्कैप मैनेजमेंट प्लान अनुसार विभिन्न विभागों के कन्वर्जन से कार्य किये जायें। उन्होने कहा कि ग्रीन ऐग प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यो के साथ ही कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि की रूटीन योजनाओं का लाभ कन्वर्जन करते हुए प्रोजेक्ट एरिया में लक्षित परिवारों को दिया जायें। पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से उन्हें वानिकी एवं उद्यानिकी से जोडा जायें। उन्होंने कहा कि क्रॉप पेटर्न में बदलाव लाया जायें, इसके लिए कृषि क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है। प्रोजेक्ट एरिया में विभागीय योजनाओं के तहत किये गये कार्यो की जानकारी प्रदान की जायें। परियोजना का मुख्य उद्देश्य जैव विविधता प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, भूमि क्षरण, ओजोन परत कार्बनिक, प्रदुषण प्रबंधन, टिकाऊ वन प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण स्थिरता विकास को बढावा देना है। उन्होने कहा कि लद्यु वनोपज के कलेक्शन के लिए कार्य किया जा रहा है, अभी दो वनधन केन्द्र संचालित है। पीएम जनमन योजना में 25 वनधन केन्द्र स्वीकृत किये गये है, जिनका बिजनेस प्लान और डीपीआर तैयार कराई जा रही है।
लीड टेक्निकल टीम द्वारा अवगत कराया गया कि चंबल लैंड स्कैप में प्राकृतिक एवं जैविक खेती की अपार संभावनाएं है, इस क्षेत्र में जैव विविधता के लिए भी कार्य किया जा रहा है। प्रोजेक्ट एरिया में दुग्ध उत्पादन को लेकर पशुपालको को फेसीलेटेट कर ऑर्गेनाइज रूप से कार्य करते हुए इस क्षेत्र में आगे बढने की संभावना है। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रोजेक्ट एरिया में की गई गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि ग्लोबल इन्वायरमेंटल फेसिलिटी अंतर्गत ग्रीन-ऐग ट्रांसफर्मिग इंडियन एग्रीकल्चर फोर ग्लोबल इन्वायरमेंटल बेनीफिट्स एण्ड द कन्सर्वेशन ऑफ क्रिटिकल बायोडायवर्सिटी एण्ड फोरेस्ट एण्ड फोरेस्ट लैंड स्कैप प्रोजेक्ट के तहत श्योपुर एवं मुरैना जिले की विजयपुर तथा सबलगढ विकासखण्ड में 98 हजार हेक्टयर भूमि को लक्षित कर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, लाइलीहुड, जैव विविधता, लैण्ड मैनेजमेंट, रिवाईन्स एरिया में सुधार सहित पर्यावरण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसमें कुल 116 गांव लिये गये है, जिनमें विजयपुर के 76 तथा सबलगढ के 40 गांव शामिल है।
लीड टेक्निकल टीम द्वारा प्रोजेक्ट एरिया के ग्रामों का भ्रमण
ग्रीन ऐग प्रोजेक्ट अंतर्गत खाद्य एण्ड कृषि संगठन एफएओ के क्षेत्रीय कार्यालय बैंकॉक से आये दल द्वारा मुरैना जिले के सबलगढ तथा श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखण्ड अंतर्गत प्रोजेक्ट एरिया के ग्रामों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान टीम द्वारा कृषि एवं पशुपालन तथा पर्यावरण के क्षेत्र में प्रोजेक्ट के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो का अवलोकन किया गया। जिसमें बांजरे का प्रदर्शन, अमरूद और नीबू की बागवानी, जल संरचनाएं तालाब एवं स्टॉपडैम आदि का अवलोकन किया। साथ ही टीम द्वारा किसानों और स्वसहायता समूहों की महिलाओं, वीआईसी के सदस्यो के साथ बैठक की गई, जिसमें खेती और पशुपालन, वनो पर निर्भरता, रिवाईन्स मैनेजमेंट, प्राकृतिक खेती और आजीविका के संबंध में चर्चा की गई। टीम के सदस्यों द्वारा खेती और पशुपालन में ऐसी विधियों को अपनाने की अपेक्षा की गई, जिससे जैव विधितता एवं पर्यावरण को नुकसान नही पहुंचे। टीम द्वारा चंबल लैंडस्कैप में मृदा एवं जल संरक्षण कार्य का भी जायजा लिया गया।

इस अवसर पर उप संचालक कृषि  पी गुजरे, लीड टेक्निकल टीम बैंकॉक से आये दल में शामिल प्रमुख तकनीकी अधिकारी सुश्री शैला वार्टजकॉनोकोफ, सुश्री मीता पंजाबी मेहता,  यूबाक जीसी,  समीर कार्की, नेशनल टीम से  मनोज मिश्रा,  कुदन सिंह, श्रीमती देवश्री नायक,  सुनील पाडले, सुश्री अथिरा रमेश,  अजय सिंह, सुश्री रेवा मोघे सहित पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, फॉरेस्ट, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news