श्योपुर 3-8-2024
श्रावण मास में शिव की नगरी श्योपुर में शिव के प्रति भक्तों की आस्था के चलते पांच अगस्त सोमवार को भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।मिडिया प्रभारी नरेश धाकड़ ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की कावड़ लेने वाले भक्तों के पंजीयन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है यह भव्य कांवड यात्रा गत वर्ष की तरह नागदा के भूतेश्वर महादेव मंदिर से आरंभ होगी। जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहेंगे। सुरेन्द्र सिंह जाट मित्र मंडल की अगुवाई में आयोजित इस भव्य कांवड यात्रा की तैयारियां संपन्न हो गई हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि यह कांवड यात्रा पांच अगस्त सोमवार को दोपहर 12 बजे भूतेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी। कांवड़ यात्रा में उज्जैन के प्रसिद्ध ढोल-ताशे बजाने वाली मंडली भी रहेगी। कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त कांवड़ लेकर चलेंगे।श्री धाकड ने बताया की सुरेंद्र सिंह जाट ने निवेदन किया समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में कावड़ यात्रा में पधारकर यात्रा को भव्य बनायें। प्रातः 11 बजे से कावड़ियों एवं भक्तजनों के लिए वाहन व्यवस्थ्या पी. जी. कॉलेज पर निः शुल्क रखी गई है।गाजे-बाजे के साथ यह कांवड़ यात्रा शहर के पंडित घाट स्थित भुवनेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी। जहां भगवान भुवनेश्वर महादेव पर कांवड़ चढ़ाई जाएगी और उनका अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान कांवड़ यात्रा में शामिल कावड़ियों के लिए भंडारा भी आयोजित किया जाएगा