श्योपुर, 08 जून 2024
राज्य शासन के निर्देशानुसार गत 5 जून से 16 जून तक चलाये जा रहे ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत जिलेभर में जल संरचनाओ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जनभागीदारी के माध्यम से जिले के सबसे बडे तालाब आवदा तालाब की साफ-सफाई, गहरीकरण एवं जमा सिल्ट हटाने के कार्य की शुरूआत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा तालाब में श्रमदान कर की गई। इस अवसर पर मनरेगा परियोजना अधिकारी विक्रम जाट, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीतू गौतम सहित पंचायत के पदाधिकारी, मैदानी अमले के कर्मचारी, नवांकुर संस्था के सदस्य तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में तालाबो, चैकडैमो, स्टॉपडैम एवं अन्य जल संरचनाओ के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आवदा तालाब में भी जन सहयोग से तालाब में आवश्यकतानुसार गहरीकरण, सिल्ट हटाने एवं कैचमेंट एरिया में जल प्रवाह के अवरोधो को दूर करने के कार्यो की शुरूआत की गई है। इसी क्रम में थाने में पीछे वाले क्षेत्र में स्थित आवदा तालाब के कैचमेंट एरिया में श्रमदान कर कार्य प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत कैचमेंट एरिया के ऐसे स्थान जहां तालाब की पाल के मरम्मत की आवश्यकता होगी, उसे भी दुरूस्त कराने का कार्य किया जायेगा।
आवदा बांध का निरीक्षण भी किया
आवदा तालाब में श्रमदान करने पहुंचे कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा इस दौरान आवदा बांध का निरीक्षण भी किया गया, साथ ही आवदा से निकली नहर के गेट का अवलोकन किया गया।
राज्य शासन के निर्देशानुसार गत 5 जून से 16 जून तक चलाये जा रहे ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत जिलेभर में जल संरचनाओ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में शहर की जीवन रेखा सीप नदी के पंडित घाट पर जुटे श्रमदानियो द्वारा घाट और नदी किनारो की साफ-सफाई का कार्य किया गया।
सुबह 7 बजे से आयोजित श्रमदान कार्यक्रम के तहत धार्मिक, सामाजिक महत्व के तथा जन उपयोगी पंडित घाट पर कूडा, करकट एवं कटिली झांडियो की सफाई की गई। इसके साथ ही सीप नदी के किनारे पर जमी गंदगी को भी हटाया गया। नगरपालिका में अभियान के नोडल अधिकारी आदित्य चौहान ने बताया कि इसी क्रम में 09 जून को पंडित घाट से जती घाट तक कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, उपाध्यक्ष संजय महाना, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश पाराशर, श्रीमती अंजना मारवाडी, जय सिंह जादौन, पार्षद जुगल मेहरा, पार्षद प्रतिनिधि टोनू गौतम, ओपी सिकरवार, उपयंत्री पवन गर्ग, सत्यनाभानू जाटव एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।