श्योपुर 04 -6- 2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना 04 जून, मंगलवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर एवं मुरैना में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में की गई। भारतीय जनता पार्टी के शिवमंगल सिंह तोमर 52 हजार 530 मतों से विजयी घोषित हुये। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी अंकित अस्थाना ने शिवमंगल सिंह तोमर को निर्वाचन प्रमाण पत्र मौके पर प्रदान किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के शिवमंगल सिंह तोमर को कुल 5 लाख 15 हजार 477 मत प्राप्त हुये। जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी नीटू सत्यपाल सिंह को सिकरवार को 4 लाख 62 हजार 947 मत प्राप्त हुये। भारतीय जनता पार्टी के शिवमंगल सिंह तोमर निकटतम प्रत्याशी से 52 हजार 530 मतों से विजयी घोषित किये गये है। बहुजन समाज पार्टी के रमेश गर्ग को 1 लाख 79 हजार 669 मत प्राप्त हुए।
इसी तरह नीरज चंदसौरिया को 7 हजार 544, अनूप नागर को 1 हजार 317, पीयूष बृजेश राजौरिया को 575, प्रभू जाटव को 555, राजकुमारी को 1 हजार 441, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाह को 2 हजार 402, राजेन्द्र सिंह गुर्जर को 1 हजार 210, रामनिवास को 1 हजार 973, रामसुंदर शर्मा को 1 हजार 767, रामसेवक सखवार को 1 हजार 632, इंजीनियर सूरज कुशवाह को 2 हजार 285 और हरिकंठ को 1 हजार 623 मत प्राप्त हुये।
मतगणना दिवस को प्रातः काल मतगणना से पूर्व सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रांगरूम पूरी पारदर्शिता के साथ खोले गए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण एवं प्रत्याशी और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए। इस अवसर पर मुरैना में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीबी प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुरैना में 6 विधानसभा क्षेत्रों की तथा श्योपुर में 2 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सम्पन हुई।
श्योपुर में मतगणना के दौरान गणना प्रेक्षक प्रकाश अहिरराव तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी तथा एआरओ श्योपुर मनोज गढवाल, एआरओ विजयपुर बीएस श्रीवास्तव उपस्थित थे।
इस प्रकार मिले विधानसभा वार वोट
मुरैना-श्योपुर लोकसभा में ईवीएम में 11,83,586 वोट डाले गए व पोस्टल वैलेट से 4438 मत प्राप्त हुए। इनमें भाजपा, कांग्रेस व बसपा को विधानसभा वार निम्नानुसार मत प्राप्त हुए-
क्र / विधानसभा / भाजपा / कांग्रेस / बसपा
1 – श्योपुर / 84676 / 76116 / 14733
2 – विजयपुर / 89963 / 54361 / 25065
3 – सबलगढ / 46248 / 59258 / 27379
4 – जौरा / 49557 / 60669 / 33554
5 – सुमावली / 65726 / 49831 / 21192
6 – मुरैना / 54821 / 55962 / 34829
7 – दिमनी / 65072 / 49048 / 10634
8 – अम्बाह / 57073 / 56573 / 12106
पोस्टल बैलेट – 2341 / 1139 / 177
———————————————-
कुल योग- 515477 / 462947 / 179669