श्योपुर, 31 -5- 2024
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की होमस्टे योजना और जिला प्रशासन की पहल से जिला श्योपुर की तहसील बड़ोदा में स्थित होमस्टे का तेजी से विकास हो रहा है। म.प्र पर्यटन बोर्ड द्वारा प्राकृतिक सुरम्य स्थलों और नदियों से घिरे बड़ोदा में होमस्टे बनाए जा रहे हैं। यह होमस्टे सैलानियों के लिए सुकून पाने की जगह बन रही है और उन्हें प्राकृतिक वातावरण का अहसास करा रही है। वहीं, ग्रामीणों को इससे रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
इस नवाचार से गांव के विकास के साथ ही ग्रामीण संस्कृति को दूर-दूर तक पहुंचने में मदद मिल रही है। सैलानी यहां ठहरने के लिए आ रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटक होमस्टे में रहकर पारंपरिक संस्कृति, लोक कलाओं के अलावा प्रकृति की गोद में रहने का आनंद ले रहे हैं। होमस्टे में सैलानियों को स्थानीय व्यंजनों का स्वाद मिल रहा है। होमस्टे पर अतिथियों को किफायती दर पर आवास और भोजन की सुविधा मिल रही है।
तहसील बडोदा के होमस्टे (बड़ोदा फोर्ट ) के संचालक पृथ्वीराज गौड बताते हैं कि होमस्टे में सैलानियों को स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखने के साथ-साथ पर्यटकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यहां पर जैविक खेती के माध्यम से उत्पन्न अनाज, सब्जी, दाल, दूध, घी आदि का ही प्रयोग किया जाता है।
हो रहा ग्राम का विकास मिल रहा रोजगार
इस योजना से ग्राम का विकास हो रहा है और ग्रामीणों की स्थिति में सुधार हो रहा है। सभी ग्रामीण पर्यटन विभाग की इस पहल से खुश हैं। फार्म स्टे की वजह से लोग ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर यहां की संस्कृति को समझ रहे हैं। साथ ही, बाहर से आए पर्यटकों की वजह से ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो रहा है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।
BREAKING NEWS