श्योपुर, 20 मार्च 2024
द्वितीय वाहिनी विसबल ग्वालियर एफ कम्पनी कैम्प श्योपुर एवं वन विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की वार्षिक चॉदमारी फायरिंग रेंज करियादेह थाना कराहल में 21 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित होगी। इस संबंध में आस-पास स्थित ग्रामों के ग्रामीणो को सूचना जारी की गई है कि वह फायरिंग रेन्ज की ओर ना जाये।
डिप्टी कलेक्टर संजय जैन ने बताया कि चॉदमारी की सूचना इस आश्य के साथ एसडीएम कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार को जारी की गई है कि करियादेह फायरिंग रेंज के आसपास बसने वाले ग्राम वासियों तथा मवेशी चराने वालों को इसकी जानकारी प्रदान की जायें तथा संबंधित क्षेत्र के पटवारियों, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं कोटवारों को सूचित किया जाये, जिससे ग्रामवासी एवं पशु चराने वाले तथा जंगल में किसी कार्य से जाने वाले फायरिंग रेंज की ओर न जायें। फायरिंग रेंज के आसपास के क्षेत्र में सभी को सूचित करने हेतु सूचना जारी की गई है।
BREAKING NEWS