श्योपुर:दिनांक 21-6-2024
समर्थन मूल्य की वैधानिक गारंटी पूर्ण करजमुक्ति की मांगों के लिए 13 फरवरी से पंजाब के शंभु बॉर्डर और दातासिंह बॉर्डर पर दिल्ली आने से सरकार द्वारा रोके जाने पर मोर्चा लगाए बैठे किसान आंदोलन के प्रमुख स्तम्भ सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल अभिमन्यु कोहाड़ सहित विभिन्न किसान यूनियन के 8 शीर्ष नेता देश के विभिन्न राज्यों में सही समय पर आंदोलन को तीव्र करने के दृष्टिगत विभिन्न राज्यों की यात्रा पर हैं।
इसी क्रम में कल श्योपुर आगमन पर स्वामीनाथन कमेटी की अनुशंसा अनुसार C2 +50 प्रतिशत की दर से अधिसूचित फसलों की MSP गारंटी कानून व किसानों की एक मुश्त ऋण मुक्ति सहित अन्य मांगों के राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं का संयुक्त किसान मोर्चा श्योपुर के किसान नेताओं ने अतिथियों की आगवानी कर स्वागत किया और किसान आंदोलन की मध्य्प्रदेश व श्योपुर जिले की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।
किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमारी वर्षों पुरानी msp गारंटी कानून की मांग के पूर्ण होने की सर्वाधिक अनुकूल परिस्थितियां वर्तमान राजनैतिक हालातो में देश मे निर्मित हुई हैं। जहां पहले किसान आंदोलन के लोगों को सरकार खालिस्तानी माओवादी कहकर बदनाम करती थी अब सरकार भी किसान किसान पुकारने लगी है।
ऐसे में किसानों को 4 महीने से पंजाब हरियाणा बॉर्डर्स पर चल रहे किसान आंदोलन को अपना मजबूत सक्रिय समर्थन देकर लंबित मांगों को पूर्ण करने की दिशा में पुरजोर प्रयास करना चाहिये।
किसान आंदोलन के युवा चेहरा अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सरकार कहती है कि MSP कानून बनाने से कई लाख करोड़ का आर्थिक बोझ सरकार पर पडेगा लेकिन लाखों करोड़ का खाद्य तेल और दालें सरकार प्रतिवर्ष आयात कर जो खर्च उस पर करती है उतनी राशि को MSP गारंटी मद में ख़र्च करके देश की खाध पदार्थो की आयात निर्भरता समाप्त कर सकती है और किसानों की MSP गारंटी की मांग को भी पूरा किया जा सकता है। इन्हीं मांगों को मजबूती देने हम जयपुर श्योपूर अशोकनगर में मीटिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए महाराष्ट्र के मालेगांव में सभा करेंगे तदुपरांत कर्नाटक में 70 किसान संगठनों के साथ आगामी योजना बनाएंगे साथ ही NDA सरकार के घटक दलों के दो प्रमुख सहयोगी नीतीश कुमार एवं चंद्रबाबू नायडू से भेंट कर MSP गारंटी कानून व किसानों की पूर्ण ऋण मुक्ति की मांग पूरी करने का दबाव वर्तमान सरकार पर बनाने अथवा सरकार से बाहर आने की मांग करेंगे।
किसान नेताओं ने श्योपुर किसान आंदोलन से जुड़े सभी किसान संगठनों और किसान नेताओं की भूमिका की प्रशंसा की और अपनी मांगों को पूरी एकजुटता के साथ मनवाने के लिए संगठित होकर आंदोलन को श्योपुर सहित पूरे मजबूत करने का आव्हान किया।
जनजागरण यात्रा में श्योपुर पहुंचे किसान नेताओं के स्वागत के लिए उपस्थित सँयुक्त किसान मोर्चा जिला संयोजक अनिल सिंह महामंत्री विजय शंकर एडवोकेट सरदार रेशम सिंह भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह , छोटे सिंह, वरियाम सिंह, हरदेव सिंह,देवेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, विक्रम सिंह आदि किसान मौजूद थे
BREAKING NEWS