Sunday, December 22, 2024

लोकसभा निर्वाचन- 2024 अंतर्गत श्योपुर जिले में मतगणना संपन्न श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अभ्यर्थी को बढत

Spread the love

श्योपुर, 04 जून 2024
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गत 07 मई 2024 को हुए मतदान के उपरांत आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना पूरी सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। ईव्हीएम में डाले गये मतो की गणना के उपरांत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अभ्यर्थी  शिवमंगल सिंह तोमर को 44 हजार 172 बढत हासिल हुई है, उन्हे कुल 1 लाख 74 हजार 693 वोट मिलें। कांग्रेस के अभ्यर्थी  नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार को 1 लाख 30 हजार 467 वोट प्राप्त हुए, जबकि बसपा के अभ्यर्थी  रमेश गर्ग को जिले की दोनो विधानसभाओ में 39 हजार 798 मत प्राप्त हुए।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त गणना प्रेक्षक  प्रकाश अहिरराव तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकेश कुमार जांगिड की उपस्थिति में आज मंगलवार शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में श्योपुर जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो के मतो की गणना प्रातः 08 बजे से शुरू हुई, इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी तथा एआरओ श्योपुर  मनोज गढवाल, एआरओ विजयपुर श्री बीएस श्रीवास्तव उपस्थित थे। श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए कुल 21-21 रांउड गणना हुई, गणना के लिए 16-16 टेबिल लगाई गई थी।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में अभ्यर्थियो को मिले मत
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में भाजपा अभ्यर्थी श्री शिवमंगल सिंह तोमर को सर्वाधित 84 हजार 676 वोट मिलें, इनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार को 76 हजार 116 वोट हासिल हुए। इस प्रकार श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के अभ्यर्थी  तोमर को 8 हजार 560 वोटो की बढत हासिल हुई।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के अभ्यर्थी  रमेश गर्ग को 14 हजार 733 मत प्राप्त हुए। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अभ्यर्थी  नीरज चंदसोरिया को 1284, निर्दलीय अभ्यर्थी अनूप नागर को 244,  पीयूष बृजेश राजौरिया को 102, प्रभु जाटव को 105, श्रीमती राजकुमारी को 190, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाह को 215,  राजेन्द्र सिंह गुर्जर को 222,  रामनिवास को 302,  रामसुन्दर शर्मा को 317,  रामसेवक सखवार को 267, इंजी. सूरज कुशवाह को 307,  हरिकंठ को 338 वोट प्राप्त हुए। नोटा पर 1018 वोट डाले गये।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में अभ्यर्थियो को मिले मत
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में भाजपा अभ्यर्थी  शिवमंगल सिंह तोमर को सर्वाधित 89 हजार 963 वोट मिलें, इनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अभ्यर्थी  नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार को 54 हजार 351 वोट हासिल हुए। इस प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के अभ्यर्थी  तोमर को 35 हजार 612 वोटो की बढत हासिल हुई।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के अभ्यर्थी  रमेश गर्ग को 25 हजार 65 मत प्राप्त हुए। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अभ्यर्थी  नीरज चंदसोरिया को 1666, निर्दलीय अभ्यर्थी  अनूप नागर को 316,  पीयूष बृजेश राजौरिया को 162,  प्रभु जाटव को 165, श्रीमती राजकुमारी को 309,  राजेन्द्र प्रसाद कुशवाह को 468,  राजेन्द्र सिंह गुर्जर को 378,  रामनिवास को 671,  रामसुन्दर शर्मा को 487,  रामसेवक सखवार को 442, इंजी. सूरज कुशवाह को 563,  हरिकंठ को 428 वोट प्राप्त हुए। नोटा पर 1122 वोट डाले गये।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम में डाले गये कुल 01 लाख 80 हजार 436 मतो की गिनती की गई। इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा में ईव्हीएम में डाले गये कुल 01 लाख 76 हजार 556 मतो की गिनती की गई।
इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दोनो विधानसभा क्षेत्र श्योपुर एवं विजयपुर में निर्वाचन अभिकर्ताओ की उपस्थिति में रेंडमली चिन्हित 5-5 मतदान केन्द्रो की वीवीपीएटी मशीन की पर्चिया की गिनती कर ईव्हीएम में मिले मतो की संख्या से मिलान किया गया।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news