Monday, December 23, 2024

डीएच सहित सीएचसी की फायर ऑडिट कराने के निर्देश आंगनबाडी केन्द्रों के समय में बदवाल, अब 8 से 10 बजे तक खुलेगे केन्द्र कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 27-5- 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि डिस्ट्रीक्ट हॉस्पीटल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की फायर ऑडिट कराई जायें तथा फायर मैनेजमेंट से संबंधित सभी उपकरण दुरूस्त रखे जायें, आग बुझाने के लिए उपकरणो के उपयोग के संबंध में अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायें। इसके साथ ही उन्होने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्मकाल के दौरान तापमान को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाडी केन्द्रों के समय में बदलाव कर सुबह 08 बजे से 10 बजे तक केन्द्र का संचालन किया जायें।

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि नक्शा तरमीम की प्रगति की प्रत्येक दिन समीक्षा की जायें तथा पटवारियों से दैनिक रिपोर्ट प्राप्त की जायें। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागो के अधिकारियों को हॉस्टल, आश्रम आदि की व्यवस्थाएं देखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, सभी नोडल अधिकारी निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि पूर्व से संचालित पीएम जनमन योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य की सीईओ जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जायें।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश दिये कि बारिश से पूर्व नालो की सफाई सुनिश्चित की जायें, इस संबंध में पूर्व में भी निर्देश जारी किये गये थे। बैठक में सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया ने बताया गया कि नालो की सफाई के लिए सफाई दरोगाओ के नेतृत्व में 4 टीमे गठित की गई है तथा सतत् रूप से नालो की सफाई का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने एसडीएम श्री मनोज गढवाल को सफाई कार्य का अवलोकन करने के निर्देश दिये।
बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने विधुत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक राजेश कुमार सक्सैना को निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को सुचारू बनाये रखा जायें। उन्होने कहा कि फॉल्ट आने पर तत्काल सुधार की कार्यवाही की जाकर बिजली की आपूर्ति को सतत् रूप से बनाये रखे। उन्होने निर्देश दिये कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैन पावर तथा मैकेनिक वाहनो को बढाया जा सकता है। 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढवाल, कराहल  उदयवीर सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन एवं वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम विजयपुर  बीएस श्रीवास्तव वर्चुअली माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news