श्योपुर, 27 -3-2024
कमिश्नर चंबल संजीव कुमार झा तथा कोटा कमिश्नर श्रीमती उर्मिला राजौरिया की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलो तथा संभागों की वर्चुअली बैठक संपन्न हुई, जिसमें निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं स्वतंत्र रूप से मतदान के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाने की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा संपन्न हुई।
बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक उपाय आपस में मिलकर किये जाने तथा राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में दोनो स्थानों पर लोकसभा निर्वाचन के दौरान बार्डर सीलिंग के साथ ही चैकपोस्ट आदि सतत् रूप से सक्रिय रखने के संबंध में चर्चा की गई। बार्डर पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा अपने-अपने जिलो में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के साथ ही फरार तथा निगरानी शुदा बदमाशो एवं वांरटियों की सूची सीमावर्ती जिलो को एक-दूसरे को उपलब्ध कराने तथा बदमाशो की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने की रणनीति तैयार की गई। साथ ही दोनो ओर के जिलो के अधिकारियों को सूचनाओं का आदान-प्रदान करने एवं आपसी समन्वय से कार्य करने की अपेक्षा की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने जानकारी दी कि श्योपुर जिले की सीमा कोटा, करौली, सवाई माधोपुर एव बांरा जिलो से लगती है, जिले के कुल 75 पोलिंग स्टेशन इन सीमावर्ती क्षेत्रो में स्थित है। करोली-सवाई माधोपुर के साथ पूर्व में बैठक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोटा तथा बांरा जिलो के सीमावर्ती क्षेत्र में 38 पोलिंग स्टेशन है, जिनमें कोटा जिले की सीमावर्ती 13 तथा बांरा जिले के सीमावर्ती 25 पोलिंग स्टेशन शामिल है। कोटा-बांरा जिलो की सीमा क्षेत्र में एसएसटी नाके सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रो में 10 नाके बनाये गये है, जो शुरू दिये गये है, इन चैकपोस्ट पर एसएसटी एवं एफएसटी की टीमे तैनात की गई है। कोटा एवं बांरा जिले की सीमा पर जलालपुरा, कुंहाजापुर, सूंसवाडा, करियादेह नाके सक्रिय है, उन्होंने कहा कि फरारी बदमाशो एवं स्थाई वांरटियो की सूची भी शेयर कर दी गई है। चैक पोस्ट के अलावा नदियों के रास्तो पर भी निगरानी रखी जायेगी।
इस अवसर पर आईजी ग्वालियर, डीआईजी चंबल सहित शिवपुरी, गुना, राजगढ, रतलाम, मंदसौर, कोटा, बारा, झालावाड सीमावर्ती जिलो के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर आदि उपस्थित थे।