Thursday, December 19, 2024

जिला अस्पताल सहित 10 संस्थाओं को मिला क्वालीफाइ अवार्ड – स्वास्थ्य केंद्रों को मिलेंगे तीन लाख , दो लाख एवं 50—50 हजार रूपए।

Spread the love

 

वर्ष 2023-24 में कायाकल्प फाइनल मूल्याकंन में जिला अस्पताल सहित 10 संस्थाओं ने क्वालीफाइ अवार्ड हासिल किया स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता पूर्ण दी जा रही। स्वास्थ्य सेवाओं के मूल्याकंन हेतु राज्य स्तरीय टीम द्धारा कायाकल्प का मूल्याकंन किया जिसमें वर्ष 2023-24 में राज्य स्तर पर फाइनल मूल्यांकन का परिणाम 20 मार्च 2024 को सूची जारी की गई।

जिसमे जिला श्योपुर में जिला अस्पताल को 3 लाख की राशि का अवार्ड सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदा को एक लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल को एक लाख की राशि सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गापुरी को 2 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दांतरदा, ढोढर, रघुनाथपुर ,वीरपुर सहसराम, मानपुर को 50-50 हजार की राशि का अवार्ड घोसित किया गया है। सीएमएचओ डा. जेएसराजपूत ने बताया इस प्राप्त अवार्ड की राशि से स्वास्थ्य संस्थाओं में और सुधार किया जाएगा एवं आगामी वर्ष 2024-25 में प्रयास किया जाएगा कि जिले की समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अवार्ड मिल सके

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news