Monday, December 23, 2024

पेतृक सम्पत्ति मे से अनाथ बच्चो को दिलाया उनका हक दिलाकर कलेक्टर ने दिलाया न्याय

Spread the love

 

35 लाख की एफडी कराई, केशव नगर स्थित तीन मंजिला मकान भी दिलाया

जनसुनवाई मे बच्चो के साथ पहुंचे नाना-नानी ने लगाई थी गुहार

श्योपुर, 15 फरवरी 2024

कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा जनसुनवाई एवं अन्य माध्यमो से सामने आने वाले मामलो मे मानवीय दृष्टिकोण के साथ सहृदयता दिखाते हुये की जा रही त्वरित कार्यवाही से आमजन मे शासन एवं प्रशासन के प्रति जहां विशवास की भावना ओर अधिक बलवती हो रही है, वही कलेक्टर की न्यायप्रिय कार्यशैली के लोग कायल हो रहे है। ऐसे ही एक मामले मे उन्होने अनाथ बच्चो को उनकी पेतृक सम्पत्ति मे हक दिलाकर एक ही रात मे करोडपति बना दिया है। इससे अनाथ बच्चो की देख-भाल कर रहे नाना-नानी ने कलेक्टर की न्यायप्रियता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है वही बच्चो के निवास गांव सोई कलां के ग्रामीण भी इस कार्यवाही से खुश है।

गत मंगलवार की जनसुनवाई मे बच्चो के साथ पहुुंचे नाना-नानी ने अवगत कराया कि उनके बेटी-दामाद स्वर्गीय श्रीमती सीमा गौड एवं स्वर्गीय श्री सूरज गौड की मृत्यु हो चुकी है। जिनके तीन बच्चे अनुष्का, आरूषि एवं अनुभव गौड है। सभी बच्चे 7 से 9 वर्ष के बीच के है। बेटी एवं दामाद की मृत्यु के बाद पूरी पेतृक सम्पत्ति बच्चो के चाचा  रवि गौड द्वारा अपने कब्जे मे करली गई तथा वर्तमान मे चाचा ग्वालियर रहता है ओर बच्चे उनके पास गांव सोई कलां मे रहते है।

इस प्रकरण मे कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा बच्चो के चाचा  रवि गौड को जनसुनवाई के दौरान ही फोन लगाकर उनके समक्ष बुधवार को पेश होने के निर्देश दिये गये। बुधवार को चाचा रवि गौड के उपस्थित होने पर बच्चो एवं उनके नाना-नानी को भी बुलाया गया तथा बेची गई पेतृक सम्पत्ति की राशि मे से 35 लाख रूपये की एफडी बच्चो के नाम से बैक मे कराई गई साथ ही केशव नगर श्योपुर स्थित तीन मंजिला मकान का विधिवत तरीके से नोटरी अनुबंध बच्चो के पक्ष मे कराकर उनकी सुपुर्दगी मे दिया गया।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news