Wednesday, April 9, 2025

चना, सरसों का उपार्जन 25 से, 7 केन्द्र निर्धारित

Spread the love

श्योपुर, 23 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा विपणन वर्ष 2025-26 में ई-उपार्जन पोर्टल पर चना, सरसों फसल की खरीदी के लिए श्योपुर जिले में 7 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इन केन्द्रों पर खरीदी का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा।
समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की खरीदी का कार्य श्योपुर में तीन स्थानों पर होगा, सेंट्रल वेयरहाउस श्योपुर प्रथम पर विपणन सहकारी संस्था मर्यादित श्योपुर, सेंट्रल वेयरहाउस द्वितीय जैदा पर सेवा सहकारी संस्था सोईकलां एवं स्टेट वेयरहाउस श्योपुर पर सेवा सहकारी समिति उतनवाड द्वारा खरीदी की जायेगी। इसी प्रकार कराहल स्थित स्टेट वेयरहाउस पर विपणन सहकारी संस्था कराहल, स्टेट वेयरहाउस मंडी बडौदा में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था बडौदा, कृषि उपज मंडी वीरपुर में विपणन सहकारी संस्था वीरपुर द्वारा तथा कृषि उपज मंडी विजयपुर में वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था विजयपुर द्वारा खरीदी का कार्य किया जायेगा। शासन द्वारा चने का समर्थन मूूल्य 5650 तथा सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रूपये निर्धारित किया गया है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news