Thursday, April 10, 2025

परिवहन विभाग की विजयपुर में चैकिंग 7 लाख रूपये से अधिक बकाया टैक्स की वसूली

Spread the love

श्योपुर, 22 मार्च 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में गत दिवस जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह के निर्देशन में परिवहन विभाग से श्री राजेश तोमर के नेतृत्व में परिवहन टीम द्वारा विजयपुर में वाहनों एवं स्कूल बसों की चैकिंग करते हुए बालाजी बस से 7 लाख 39 हजार 877 रूपये की बकाया टैक्स वसूली की गई। इसके साथ ही अन्य वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 44 हजार रूपये राजस्व वसूल किया गया।
विजयपुर में परिवहन विभाग द्वारा बालाजी बस पर 7 लाख 39 हजार 877 रूपये टैक्स की बकाया राशि जमा कराने की कार्यवाही की गई। साथ ही बगैर फिटनेस दो बसों पर 10 हजार रूपये, बगैर परमिट एक वाहन पर 12 हजार 500 रूपये तथा अन्य वाहनों पर 11 हजार 500 रूपये के चालान करने की कार्यवाही की गई।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news