Sunday, April 20, 2025

5 और चीते कूनो के खुले जंगल में रिलीज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

Spread the love

 

श्योपुर, 17 मार्च 2025

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क के खुले वन क्षेत्र में 5 और चीतो को छोडे जाने के अवसर पर ट्वीट करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए यह सौभाग्य की बात है कि चीतो के पुर्नस्थापन के लिए मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क को चुना गया। उन्होने इसे पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढने का कदम बताते हुए वन्यजीवो के संरक्षण के लिए फॉरेस्ट विभाग को भी बधाई दी है। 

उल्लेखनीय है कि आज 17 मार्च को वन विभाग द्वारा दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता गामिनी और उसके 4 शावक जिनमें दो नर और दो मादा शामिल है तथा इनकी उम्र 12 महीने है, को सफलतापूर्वक कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में खजुरी वन क्षेत्र में छोडा गया है। खजुरी वन क्षेत्र अहेरा पर्यटन जोन का हिस्सा है, अब पर्यटन क्षेत्र में चीतो की उपस्थिति के कारण पर्यटको को यात्रा के दौरान चीता देखने को अधिक अवसर प्राप्त होंगे। गामिनी और उसके चार शावकों को खुले जंगल में छोडने के बाद अब कूनो नेशनल पार्क में 17 चीते (11 शावक सहित) हो गये है तथा सभी चीते स्वस्थ है और स्वछंद विचरण कर रहे 

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news