श्योपुर, 24 फरवरी 2024
जनपद पंचांयत विजयपुर में पदस्थ सहायक यंत्री अंकित सक्सैना को वायरल वीडियो के मामले में आरईएस कार्यालय श्योपुर में अटैच किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा यह कार्यवाही की गई है। उनके स्थान पर उपयंत्री आरडी किरार को सहायक यंत्री का प्रभार दिया गया है। इस संबंध में जनपद पंचायत विजयपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था कि सहायक यंत्री अंकित सक्सैना का पंचायत सचिव के साथ लेन-देन संबंधी वीडियो वायरल होने से कार्यालय की छवि धूमिल हुई है। इस मामले में सीईओ जिला पंचायत द्वारा अंकित सक्सैना को आरईएस कार्यालय श्योपुर में अटैच किया गया है तथा उक्त मामले की जांच हेतु दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। जांच दल में शामिल पंकज राजपूत प्रभारी ईई आरईएस तथा विक्रम जाट पीओ मनरेगा जिला पंचायत को तीन दिवस में जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गये है।
BREAKING NEWS