श्योपुर, 16 जुलाई 2025
श्योपुर जिले में आगामी 22 जुलाई को पंचायत उप-निर्वाचन के अंतर्गत तीन ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा द्वारा मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।
🔹 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
:दलारना कलां पंचायत – नायब तहसीलदार श्रीमती रजनी बघेल
-
मोरावन पंचायत – नायब तहसीलदार नरेन्द्र जैन
-
जाखदा पंचायत – नायब तहसीलदार दर्शनलाल जाटव
इसके अतिरिक्त, प्रभारी तहसीलदार वीरपुर नरेश रायपुरिया को रिजर्व में रखा गया है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त:
-
दलारना कलां – ईई जल संसाधन चैतन्य चौहान
-
मोरावन – मत्स्य अधिकारी बीपी झसिया
-
जाखदा – उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राम कुमार त्यागी
कार्यपालन यंत्री आरईएस रामअवतार अगरैया को रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में रखा गया है।
🗳️ शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी
कलेक्टर वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरती जाए। निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी और निष्पक्ष संचालन के लिए मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।