Wednesday, July 23, 2025
Spread the love

 

श्योपुर (मध्य प्रदेश)।
जिले में बीते 24 घंटों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बड़ौदा में दो से ढाई फीट तक पानी भर गया, जिससे अस्पताल परिसर ही नहीं, वार्डों के भीतर भी बाढ़ जैसे हालात बन गए।

सबसे चौंकाने वाली तस्वीर तब सामने आई जब हमारे साथी श्री जमुना प्रसाद उपाध्याय ने अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां एक मरीज पानी में लेटा हुआ अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहा था। उस मरीज ने बताया,
“सभी कर्मचारी मुझे यहां छोड़कर चले गए हैं, पूरी रात बिजली नहीं थी, खाना मिला न चाय, पानी तक को तरस गया हूं!” मेरा पेर टूटा हुआ है कही जाने लायक नहीं हूँ

यह कोई पहली बार नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हर साल बारिश के मौसम में बड़ौदा CHC की यही दुर्दशा होती है, लेकिन न जनप्रतिनिधियों को फुर्सत है, न प्रशासन को चिंता। लोगों ने कई बार शिकायतें की हैं – मंत्रियों से लेकर सांसदों तक को अवगत कराया गया है, लेकिन अस्पताल की हालत जस की तस बनी हुई है।

स्थानीय नागरिकों की एक ही मांग है –
“हम अस्पताल नहीं मांगते, बस एक सुरक्षित छत और इलाज की सुविधा तो मिले!”

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news