श्योपुर 02 जुलाई 2025
मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक और सौहार्द्र के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने जिले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है। यह नियुक्तियाँ कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु की गई हैं।
जारी आदेशानुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे।
एसडीएम श्योपुर बी.एस. श्रीवास्तव को श्योपुर अनुभाग का प्रभारी बनाया गया है, जिन्हें आवश्यकता अनुसार अधीनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का अधिकार दिया गया है।
एसडीएम विजयपुर अभिषेक मिश्रा विजयपुर अनुभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे, वहीं एसडीएम कराहल मनोज गढ़वाल 6 जुलाई को गणेश मंदिर श्योपुर से निकलने वाले ताजिए के दौरान दोपहर 2 बजे से अंत तक उपस्थित रहेंगे।
डिप्टी कलेक्टर संजय जैन को बड़ौदा शहरी क्षेत्र की संपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा श्योपुर शहर क्षेत्र की प्रभारी रहेंगी और 3 जुलाई को अलम निशान जुलूस, 5 जुलाई की रात्रि तथा 6 जुलाई को सुबात चौराहा क्षेत्र में ताजिए के समय मौजूद रहेंगी।
तहसीलदार विजयपुर टी.एस. लकड़ा विजयपुर शहरी क्षेत्र की निगरानी करेंगे और तहसीलदार नरेश रायपुरिया को वीरपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रभारी तहसीलदार सुश्री रोशनी शेख कराहल क्षेत्र की प्रभारी रहेंगी तथा अधीनस्थ अधिकारियों को ड्यूटी सौंपने का अधिकार उनके पास रहेगा।
नायब तहसीलदार शैलेन्द्र देव सिंह सेगर मानपुर क्षेत्र की व्यवस्था देखेंगे।
इसी क्रम में राजस्व निरीक्षक श्रीपाल अपोरिया को श्योपुर के पुरानी कचहरी क्षेत्र में 3, 5 और 6 जुलाई को निकलने वाले जुलूसों के दौरान ड्यूटी दी गई है।
राजस्व निरीक्षक उदयभान सिंह करबला क्षेत्र में अपनी सेवाएँ देंगे, जबकि राजस्व निरीक्षक दिव्यराज धाकड़ को पाण्डोला क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला प्रशासन की यह सक्रियता यह सुनिश्चित करेगी कि मोहर्रम पर्व शांति, सम्मान एवं भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न हो।