श्योपुर, 16 जून 2025
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने निर्देश दिए कि धरती आबा अभियान के तहत जिले के तीनों विकासखंडों में 15 जून से 30 जून तक चल रहे शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र जनजातीय हितग्राही किसी भी शासकीय योजना से वंचित न रहे।
गांव-गांव में लग रहे शिविर, 17 विभागों को जिम्मेदारी
गुर्जर ने कहा कि शिविरों में 17 विभाग अपने मैदानी अमले के साथ मौजूद रहकर योजनाओं का तत्काल लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराएं। इसमें प्रधानमंत्री जनमन योजना, आवास प्लस सूची, आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड अपडेशन, राशन कार्ड, जाति/निवासी प्रमाण पत्र, केसीसी, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता, पेंशन योजनाएं, मुद्रा ऋण और मातृत्व योजना शामिल हैं।
आयुष्मान कार्ड हर पात्र व्यक्ति को
-
सभी जनजातीय नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
-
70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्गों के बुजुर्गों के भी कार्ड शिविर में बनेंगे।
-
ई-गवर्नेंस के माध्यम से आधार सेवाओं के लिए ऑपरेटरों की व्यवस्था की गई है।
डेटा एंट्री और समन्वय
शिविर में दिए गए लाभों का विवरण गूगल शीट में दर्ज किया जाएगा और समन्वय का कार्य जनजातीय कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
अधोसंरचना का सर्वे भी
शिविरों के दौरान जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में पानी, बिजली, सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी भवन जैसी मूलभूत सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। जिन ग्रामों में विकास कार्य लंबित हैं, उन्हें धरती आबा योजना में शामिल किया जाएगा।
सीएम हेल्पलाइन और विभागीय जवाबदेही
सीईओ ने निर्देशित किया कि:
-
50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण हो।
-
श्योपुर की सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग टॉप-10 में लाई जाए।
-
सभी विभागीय अधिकारी A-ग्रेड की ग्रेडिंग सुनिश्चित करें।
-
कोर्ट प्रकरणों में समयसीमा में जवाब प्रस्तुत कर संबंधित शाखा को सूचना दी जाए।
बैठक में एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।