श्योपुर, 15 जून 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा खाद और बीज की गुणवत्ता जांच के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान बीज के 07 एवं उर्वरक का 01 सैंपल लेकर उन्हें प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजा गया, वहीं आवश्यक दस्तावेज नहीं मिलने पर तीन दुकानों को सील कर दिया गया।
उप संचालक कृषि जी.के. पचौरिया ने जानकारी दी कि सहसराम और गसवानी क्षेत्र की दुकानों मैसर्स पूजा बीज भंडार, श्री श्याम इंटरप्राइजेज, धाकड़ बीज भंडार, बालाजी कृषि सेवा केन्द्र एवं सेवा सहकारी संस्था से सैंपल लिये गये हैं।
वहीं जिन दुकानों को आवश्यक कागजात प्रस्तुत न करने पर सील किया गया है, वे हैं:
-
मैसर्स श्री प्रकाश ट्रेडर्स, सहसराम
-
श्री धाकड़ कृषि सेवा केन्द्र, सहसराम
-
मैसर्स सरदार कृषि सेवा केन्द्र, गसवानी
यह कार्रवाई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विष्णु राठौर, कृषि विस्तार अधिकारी धरमा सेमले और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।