Wednesday, July 23, 2025

सिलपुरी की 253 बीघा भूमि शासकीय घोषित: अपर कलेक्टर न्यायालय ने पारित किया ऐतिहासिक आदेश

Spread the love

श्योपुर, 15 जून 2025
तहसील कराहल के ग्राम सिलपुरी की 253 बीघा भूमि को शासकीय घोषित करते हुए न्यायालय अपर कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बड़ा आदेश पारित किया है। यह निर्णय भूमि से संबंधित निगरानी प्रकरण की जांच में फर्जीवाड़ा प्रमाणित होने के बाद लिया गया।

डिप्टी कलेक्टर एवं अभिलेख जांच शाखा प्रभारी अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर यह खुलासा हुआ कि वर्ष 2002-03 की दायरा पंजी में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। कई प्रकरण दायरा पंजी में दर्ज नहीं थे, वहीं जिन प्रकरणों में प्रविष्टियाँ की गईं, उनमें नाम, हस्ताक्षर एवं सर्वे नंबर में भिन्नताएं पाई गईं। इससे यह साबित हुआ कि 253 बीघा भूमि को कूटरचित तरीके से निजी नामों में दर्ज किया गया था।

इस फर्जीवाड़े के आधार पर न्यायालय ने 29 लोगों के नाम दर्ज प्रविष्टियों को निरस्त करते हुए भूमि को शासकीय घोषित करने का आदेश दिया है और तहसीलदार कराहल को आदेश के पालन हेतु निर्देशित किया है।

जिन 29 लोगों की प्रविष्टियाँ शासकीय घोषित की गईं, वे हैं:
सुखवीर सिंह, जोगेन्दर कौर, धनिया बाई, पंचम सिंह, गुरूदयाल सिंह, प्रदीप सिंह, भीमराज सिंह, चंचल सिंह, लखन, पिंकी, नसीब कौर, नरेन्द्र सिंह, जसवीन्दर कौर, सुशीला, माया, भूपत, रूप सिंह, राजकौर, गुड्डी बाई, भगवान सिंह, महेन्द्र, भूपेन्द्र, अमर सिंह, कुलदीप, अशोक, सुरेश रानी, सम्राट, महेन्द्र सिंह एवं दिनेश।

यह निर्णय प्रशासनिक पारदर्शिता और भू-अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news