Wednesday, July 23, 2025

श्योपुर: बाइक सवार युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, आक्रोशित युवाओं ने किया सड़क जाम, एसपी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

श्योपुर, 14 जून 2025
श्योपुर शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय तनाव फैल गया जब बाइक सवार युवकों पर चार बदमाशों ने बेल्ट, लात-घूंसों से जमकर हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें हमलावर युवकों को घेरकर बेरहमी से मारते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि विवाद बाइक हटाने को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया।

घटना में घायल युवकों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरियादी शंकरपुर निवासी गिर्राज मीणा की शिकायत पर पुलिस ने बस संचालक राजा उर्फ ढाई खान, ऐजाज खान, फैजल खान और एक अन्य के खिलाफ मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

घटना के विरोध में शनिवार को आक्रोशित युवाओं और समाजसेवियों ने बस स्टैंड से लेकर पाली रोड स्थित शंकर दास राज बहादुर पेट्रोल पंप तक जुलूस निकालते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस निकालने की मांग करते हुए नारेबाजी की और प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई का दबाव बनाया।

मौके की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत पुलिस बल के साथ पहुंचे और युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। बाद में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट के नेतृत्व में युवाओं का प्रतिनिधिमंडल एसपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक  बीरेंद्र जैन को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और जुलूस निकालने की मांग की।

फिलहाल शहर में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news