Monday, December 23, 2024

स्वसहायता समूहों का रिपेमेंट बेहतर, इन्हें सीसीएल ऋण दें-कलेक्टर विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा

Spread the love

डीएलसीसी की बैठक आयोजित
श्योपुर, 28 -6- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि एनआरएलएम अतंर्गत संचालित स्वसहायता समूहों का रिपेमेंट अच्छा है तथा कोई भी खाता एनपीए नही है, अतः स्वसहायता समूहो को बैंकर्स सीसीएल प्रदान करें, जिससे वे अपनी आजीविका गतिविधियों को ओर बेहतर बना सकें। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंकर्स को लक्ष्य अनुसार ऋण वितरण करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि स्वसहायता समूहों को इस साल सीसीएल वितरण के लिए 66 करोड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उक्त लक्ष्य के अनुसार विभिन्न बैंको को लक्ष्य दिया गया है। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक एवं अन्य बैंको द्वारा लक्ष्य के अनुसार सीसीएल वितरण की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक की शाखाएं भी सीसीएल वितरण में रूचि दिखाये। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिये कि वे एसबीआई विजयपुर, गसवानी, कराहल में ऋण प्रकरणों की पृथक से समीक्षा कर पात्रता अनुसार ऋण स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में रोजगारमूलक विभागो को प्राप्त लक्ष्य के आधार पर बैकर्स ऋण वितरण की कार्यवाही करें।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अंतर्गत पीएमईजीपी योजना अंतर्गत बैंको में गत वर्ष के लंबित प्रकरणो में स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री गणेश कुमार हरने ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष के 38 प्रकरण विभिन्न बैंको में लंबित है, जिनमें 31 स्वीकृत हो चुके है। उप संचालक पशुपालन डॉ सुभाष बाबू दौहरे ने बताया कि पशुपालन केसीसी हेतु 11 हजार 40 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार आचार्य विद्यासागर योजना अंतर्गत डेयरी इकाई के 7 तथा बकरी पालन के 7 प्रकरणों का लक्ष्य मिला है। उद्यानिकी विभाग से श्री एसएस प्रजापति ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापना के लिए 85 यूनिट का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना अंतर्गत आटा, डेयरी, मसाला, बेकरी आदि ऐसे उद्योग लगाये जा सकते है, जो खाद्य प्रसंस्करण की श्रेणी में आते है। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एमपी पिपरैया ने बताया कि भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में जिले को 11 प्रकरणों का तथा ट्ंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना में 105 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बैठक के दौरान आरसेटी प्रभारी द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी भी दी गई।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एलडीएम रघुनाथ सहाय, नाबार्ड एजीएम, आरबीआई प्रतिनिधि  सौम्यदीप सहित विभिन्न स्वरोजगार मूलक विभागों के अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थे।

बीमा योजनाओ में तत्काल लाभ देने के निर्देश
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने सभी बैकर्स को निर्देश दिये कि बैंक खाताधारको के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत बीमा किया जाता है, इन योजनाओ में बीसी के माध्यम से दायरा बढाया जाये तथा विपरित परिस्थितियों के समय बैंकर्स बीमित बैंक खाताधारक के परिजनो को उक्त योजनाओ में बीमा राशि का लाभ तत्काल प्रदान करें।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news