Monday, December 23, 2024

पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया द्वारा 07 आरोपियों पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित

Spread the love

श्योपुर, 04 -03- 2024
पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया द्वारा मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मंे प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए 07 आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार आरोपी लांेडू उर्फ सुरेन्द्र पुत्र रामहेत यादव, कल्ला पुत्र रामहेत यादव निवासी मढा, कल्लू पुत्र रामहेत यादव निवासी मढा, भारत पुत्र रामहेत यादव निवासी मढा, पंजाब उर्फ पंज्जू पुत्र लोंडू उर्फ सुरेन्द्र यादव निवासी मढा, छोटू पुत्र लोंडू उर्फ सुरेन्द्र यादव निवासी मढा, मेहरू पुत्र रामहेत यादव निवासी मढा पर धारा 307, 323, 294, 147, 148, 149, 506, 336 इजाफा धारा 302 के तहत विजयपुर थाने में अपराध क्र. 67/24 दर्ज है। इन सभी आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news