Monday, December 23, 2024

नेत्र शिविर का आयोजन होगा जिला चिकित्सालय में 29 फरवरी एवं 01 मार्च को होगे ऑपरेशन

Spread the love

श्योपुर, विजयपुर, कराहल, बडौदा, वीरपुर के अस्पतालो में लगेगे जांच शिविर
श्योपुर, 20 फरवरी 2024
 विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में अंधत्व निवारण हेतु जिला चिकित्सालय श्योपुर में 29 फरवरी एवं 01 मार्च को इंडियन फारमर्स फर्टिलाईजर कॉपरेटिव लिमिटेड इफको के तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निशुल्क जांच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन अर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा किये जायेंगे।
ऑपरेशन शिविर से पूर्व 28 फरवरी को जिला चिकित्सालय श्योपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर में एवं 29 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडौदा एवं कराहल में तथा जिला चिकित्सालय श्योपुर में प्रातः 09 बजे से सांय 4.30 बजे तक जांच शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष मप्र  नरेन्द्र सिंह तोमर की विशेष पहल पर श्योपुर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 28 फरवरी को श्योपुर, विजयपुर एवं कराहल में आयोजित जांच एवं परीक्षण शिविर में चिन्हित किये गये नेत्र रोगियों के 29 फरवरी को जिला चिकित्सालय श्योपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे। इसी प्रकार 29 फरवरी को श्योपुर सहित बडौदा एवं कराहल में आयोजित जांच शिविर में ऑपरेशन के लिए चिन्हित रोगियों के ऑपरेशन जिला चिकित्सालय श्योपुर में 01 मार्च को होंगे। इफको के अधिकारियों ने बताया कि नेत्र शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रोगियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी या आधार कार्ड की फोटोकॉपी तथा मोबाइल नंबर लेकर आना होगा

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news