श्योपुर, 15 जुलाई 2025
वीरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया, जब भारी बारिश के चलते जलमग्न हो चुकी पुलिया से एक यात्री बस को पार कराने का दुस्साहसिक प्रयास किया गया। घटना सबलगढ़-श्योपुर मार्ग की है, जहाँ बस क्रमांक MP06P0890 के चालक ने दर्जनों सवारियों की जान जोखिम में डालते हुए बस को उफनती पुलिया से पार करा दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाह ने जानकारी दी कि चालक के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के स्थायी परमिट को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले की जानकारी संबंधित प्राधिकरण को भी भेजी जा चुकी है।
इस घटना को देखते हुए परिवहन विभाग ने सभी वाहन स्वामियों, चालकों और परिचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बाढ़ या अतिवृष्टि की स्थिति में जलमग्न सड़कों, पुलों और पुलियाओं पर किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं। ऐसी किसी भी लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ परमिट और लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी हालात में लापरवाही या अविवेकपूर्ण निर्णय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।