Wednesday, July 23, 2025

मुख्यमंत्री ने 94,234 मेधावी विद्यार्थियों को बांटी लैपटॉप प्रोत्साहन राशि, श्योपुर के 1103 छात्रों को भी मिला लाभ

Spread the love

तिथि: 04 जुलाई 2025
स्थान: श्योपुर

सांदीपनि सीएम राइज स्कूल में हुआ जिला स्तरीय आयोजन, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश के 94,234 मेधावी विद्यार्थियों के खातों में 235 करोड़ रुपये की लैपटॉप प्रोत्साहन राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि DBT के माध्यम से प्रदान की गई।

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण श्योपुर जिले के सांदीपनि सीएम राइज स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में भी किया गया, जहां श्योपुर जिले के 1103 मेधावी विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिला।

मुख्य मंच पर गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग रहीं।
अन्य प्रमुख अतिथियों में अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष  शशांक भूषण, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  महावीर सिंह सिसौदिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, नगरपालिका उपाध्यक्ष  संजय महाना, नगर मंडल महामंत्री  कौशल शर्मा, सहायक संचालक शिक्षा यश जैन एवं विद्यालय प्राचार्य  अशोक खंडेलवाल उपस्थित थे।

अतिथियों के प्रमुख उद्गार

श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग: “सरकार विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप, स्कूटी एवं छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा दे रही है।”

 शशांक भूषण: “प्रदेश के 94 हजार से अधिक विद्यार्थियों को ₹25,000 की सहायता से शिक्षा में नयी उड़ान मिलेगी।”

 दुर्गालाल विजय: “विद्यार्थी लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें और मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई में मन लगाएं।”

 महावीर सिंह सिसौदिया: “सांदीपनि स्कूलों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सकारात्मक वातावरण दिया जा रहा है।”

 सुरेन्द्र जाट: “आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार द्वारा वहन की जा रही है। ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान में विद्यार्थियों की भागीदारी जरूरी है।”

 संजय महाना: “विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनें और तकनीकी शिक्षा की ओर भी ध्यान दें।

संस्कृति और सम्मान का संगम

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को गरिमामयी बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन  सुशील दुबे द्वारा किया गया एवं आभार प्राचार्य  अशोक खंडेलवाल ने व्यक्त किया।

प्रतीकात्मक रूप से इन विद्यार्थियों को मिला चैक

घोषित योजना के अंतर्गत प्रतीकात्मक रूप से कुछ विद्यार्थियों को मंच से चैक प्रदान किए गए, जिनमें शामिल हैं:
घीसी रेगर, रितु शर्मा, चन्द्रपति सुमन, ऐन्स राठौर, गौरी प्रजापति, सीमा राठौर, अनवी गुप्ता, मानसी पोरवाल, संतोष मीणा एवं प्रियंका बैरवा।

राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में सरकार की इस पहल को लेकर उत्साह एवं आभार देखने को मिला।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news