Thursday, July 24, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई को विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए अंतरित करेंगे राशि श्योपुर में सांदीपनी सीएम राइज स्कूल में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

Spread the love

श्योपुर, 03 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 4 जुलाई को प्रातः 11 बजे भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से प्रदेशभर के मेधावी विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से लैपटॉप के लिए प्रोत्साहन राशि अंतरित करेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इस वर्ष मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी, जिससे वे लैपटॉप क्रय कर सकें।

प्रदेशभर में कुल 94,234 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिसके लिए सरकार द्वारा ₹235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

इस अवसर पर श्योपुर जिले में सांदीपनी सीएम राइज स्कूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक व विद्यार्थी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भोपाल से किया जाएगा, जिसे श्योपुर सहित पूरे प्रदेश में देखा जा सकेगा।

यह योजना प्रदेश के विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाकर उनकी उच्च शिक्षा व करियर में मददगार सिद्ध हो रही है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news