Wednesday, July 23, 2025

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ की जिला बैठक आयोजित — बंटी सोनी बने जिला अध्यक्ष, संगीता गुप्ता उपाध्यक्ष नियुक्त

Spread the love

Crime National News  पत्रकार कल्याण संघ की जिला बैठक संपन्न
श्योपुर | 25 जून 2025

श्योपुर। प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को श्योपुर के सीबी मॉल स्थित सिल्वर स्पून रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चली, जिसमें जिले के कई पत्रकारों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान पत्रकारों के हित, संगठन के विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से जुलाई माह में ग्वालियर में प्रस्तावित पत्रकार महापंचायत में अधिकाधिक पत्रकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

बैठक के प्रमुख निर्णय

  • प्रति माह नियमित बैठक आयोजित की जाएगी

  • जिले की सीमा पर प्रेस मीडिया पत्रकार संघ का स्वागत द्वार लगाया जाएगा

  • शहर में कार्यकारिणी सदस्यों के नामों सहित फ्लेक्स लगाए जाएंगे

  • बैठक में 9 पत्रकारों के पंजीयन शुल्क भी जमा किए गए

नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

इस अवसर पर बंटी सोनी को जिला अध्यक्ष तथा श्रीमती संगीता गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। संघ द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।

सामूहिक भोज के साथ समापन

बैठक के अंत में सभी सदस्यों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात बैठक का औपचारिक समापन हुआ।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news