Wednesday, July 23, 2025

कराहल में कपड़ा व्यापारी से मारपीट और लूट, ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी का भी आरोप – समाज में आक्रोश, थाने का घेराव

Spread the love

श्योपुर, 26 जून 2025
जिले के कराहल कस्बे में एक कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट और लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़ित गिरधारी शर्मा ने आरोप लगाया है कि रमन धाकड़ नामक युवक अपने पांच साथियों के साथ उनकी दुकान में घुसा, मारपीट की, तोड़फोड़ की और दुकान से 1 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूटकर फरार हो गया।

गिरधारी शर्मा ने बताया कि विवाद पुराने लेनदेन को लेकर हुआ, जब उन्होंने रमन धाकड़ से बकाया राशि मांगी तो वह आगबबूला हो गया और अपने साथी दीपू धाकड़, शिवा धाकड़ सहित अन्य लोगों को बुला लाया। सभी ने मिलकर न केवल हमला किया बल्कि दुकान में जबरदस्त तोड़फोड़ भी की।

व्यापारी ने यह गंभीर आरोप भी लगाया कि जाते-जाते आरोपियों ने ब्राह्मण समाज के प्रति अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे समाज में भारी आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने कराहल थाने का घेराव कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने जानकारी दी कि रमन, दीपू और शिवा धाकड़ के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस फिलहाल लूट और सामाजिक टिप्पणी के आरोपों की भी जांच कर रही है, क्योंकि दोनों पक्षों के बीच पुराने लेनदेन का मामला भी सामने आया है।

जांच के बाद ही पूरे मामले का स्पष्ट रूप से खुलासा हो सकेगा।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news