श्योपुर | 25 जून 2025 | मंगलवार
जिले में कृषि आदानों की गुणवत्ता और दरों पर निगरानी को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय जांच दल ने सोमवार को कराहल स्थित मैसर्स श्रेया ट्रेडर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया।
उप संचालक कृषि जी.के. पचौरिया ने जानकारी दी कि शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर कृषि आदान बेचने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधूरे व अपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने पर प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिसके चलते श्रेया ट्रेडर्स कराहल को तत्काल प्रभाव से सील किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग की टीम में निम्न अधिकारी शामिल रहे:
-
एसडीओ मुनेश कुमार शाक्य
-
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कराहल) मुकेश कुमार दनेलिया
-
बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक निरीक्षक: राजू जाटव एवं कैलाश जाटव
-
कृषि विस्तार अधिकारी सागर कानवा
🔸 प्रशासन की सख्ती से अवैध गतिविधियों में लिप्त संस्थानों में हड़कंप मच गया है। किसानों को ठगने वालों पर अब सख्त कार्यवाही तय है।